Agra Shocking Suicide Case: यूपी के आगरा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवविवाहित युवक ने आत्महत्या कर ली। शादी के महज 8 महीने बाद गौरव नाम के युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। गौरव ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी निशा और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मरने से पहले छोड़ा वीडियो, बोला- बहनों को दे देना पैसे 

4 जुलाई को गौरव आगरा स्थित अपने घर लौट आया, जहां उसने अकेले कमरे में एक वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में उसने सिसकते हुए कहा– "अब और नहीं सह सकता, मेरी मौत के बाद जो भी पैसा हो वो मेरी बहनों को दे देना।" इस वीडियो में गौरव ने पत्नी निशा और उसके परिवार – सास, ससुर, ताऊ ससुर, चाचा ससुर, साली आदि पर मानसिक प्रताड़ना, झूठे केस की धमकी और चरित्र पर शंका जताई।

नवंबर 2024 में हुई थी शादी, तभी से शुरू हो गया था क्लेश 

गौरव की शादी 16 नवंबर 2024 को सादाबाद निवासी निशा से हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद घर में झगड़े शुरू हो गए थे। पत्नी मायके चली गई और पुलिस में शिकायत भी कर दी। इस तनाव से गौरव टूट चुका था।

 

Scroll to load tweet…

 

FIR में आठ लोगों के नाम, जेवर और मानसिक शोषण का आरोप

मृतक के मौसेरे भाई गुलशन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी निशा, सास, ससुर, चाचा ससुर, ताऊ ससुर, साली पूजा सहित कुल 8 लोगों पर उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि साली पूजा और सास ने गौरव के सभी जेवर रख लिए थे।

धमकी और डर का माहौल, पुलिस ने कई बार बुलाया था 

परिजनों ने बताया कि गौरव को पुलिस से लगातार फोन आ रहे थे। उसे धमकी दी जा रही थी कि उसे जेल भिजवाया जाएगा। डर के चलते वह दिल्ली से आगरा लौटा, वीडियो रिकॉर्ड किया और आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त वह घर में अकेला था।

जांच जारी, पुलिस जुटा रही साक्ष्य 

पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब गौरव द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।