सार

Agra-Lucknow Expressway: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अब हर 50 किलोमीटर पर नए ले-बाय जोन बनेंगे। इनमें यात्रियों को भोजन, विश्राम, ईंधन जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे सफर और भी सुरक्षित और आरामदायक होगा।

Agra-Lucknow Expressway lay-bys: अगर आप अक्सर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं, तो अब आपको हर कुछ किलोमीटर पर राहत मिलने वाली है। जी हां, सफर के दौरान थकान, नींद या तकनीकी खराबी के कारण गाड़ी रोकने की परेशानी अब बीते दिनों की बात होगी। योगी सरकार एक्सप्रेसवे को और भी सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए अब एक बड़ी पहल करने जा रही है।

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) अब हर 50 किलोमीटर पर 6 नए ‘ले-बाय जोन’ बनाने की योजना पर काम कर रहा है। इन ले-बाय जोन में यात्री और ड्राइवर गाड़ी रोककर आराम कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर आवश्यक सुविधाएं भी पा सकेंगे।

अब नहीं होगा बीच सड़क पर ट्रकों का आराम

UPEIDA की इस योजना के तहत, प्रत्येक दिशा में हर 50 किलोमीटर पर ट्रकों और अन्य भारी वाहनों के लिए विशेष ले-बाय जोन बनाए जाएंगे। अब तक ट्रक चालकों को मुख्य मार्ग पर ही रुकना पड़ता था, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती थी। विशेषज्ञों का मानना है कि ये ले-बाय जोन पहले से एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान ही प्लान किए जाने चाहिए थे। लेकिन अब देर से ही सही, इस ज़रूरत को समझा गया है और सरकार इसे जल्द जमीन पर उतारने को तैयार है।

कैसा होगा एक्सप्रेसवे का नया रूप?

302 किलोमीटर लंबे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के रास्ते में अब नियमित अंतराल पर होंगे आधुनिक ले-बाय जोन

इनमें शामिल होंगे:

  • भोजन व पेय पदार्थ
  • स्वच्छ शौचालय
  • ईंधन स्टेशन
  • पेड़-पौधों से सजे विश्राम स्थल
  • पेड पार्किंग की सुविधा

UPEIDA इन जोनों को एक्सप्रेसवे की मुख्य लेन से जुड़ी एक चौकोर आंतरिक सड़क के रूप में विकसित करेगा। इससे गाड़ियाँ मुख्य मार्ग से हटकर सुरक्षित स्थान पर खड़ी की जा सकेंगी।

यात्रियों को मिलेंगे ये बड़े फायदे:

  • लंबी यात्रा के दौरान सुरक्षित स्टॉप मिलेगा
  • दुर्घटनाओं का खतरा होगा कम
  • भोजन, शौचालय और ईंधन जैसी सुविधाएं एक जगह
  • बिना तनाव के आरामदायक और सुगम यात्रा

यह भी पढ़ें: यूपी के इस आदमी में काट की अपनी बीवी की चोटी, वजह सुनकर आपकी नींद उड़ जाएगी!