सार
UP के आगरा में दलित दूल्हे की बारात पर DJ बजते ही टूटा कहर! 'उच्च जाति' के लोगों ने लाठी-डंडों से किया हमला, शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं। आखिर क्यों भड़के लोग? जानें पूरी साजिश की परतें।
आगरा (उत्तर प्रदेश)। शादी के मौके पर जहां खुशियों की धुनें बजनी चाहिए थीं, वहीं डीजे की आवाज पर लाठी-डंडों की मार पड़ गई। आगरा के नगला तल्फी गांव में एक दलित दूल्हे की बारात पर ‘उच्च जाति’ के लोगों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में कई बाराती घायल हो गए और पूरा विवाह समारोह मातम में बदल गया।
मामला कहां और कब हुआ?
यह घटना बुधवार शाम की है, जब नगला तल्फी निवासी अनीता की बेटी की बारात मथुरा से आई थी। बारात गांव के बाहर स्थित एक मैरिज होम में पहुंचने वाली थी, लेकिन जैसे ही डीजे की धुन के साथ बारात गांव के रास्ते से गुजरी, माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया।
DJ बजते ही हमला: लाठी-डंडों से हमला क्यों?
पीड़िता अनीता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि जैसे ही बारात डीजे के साथ सड़क पर निकली, गांव के ही ‘उच्च जाति’ के कुछ लोग लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और दूल्हे समेत कई बारातियों पर हमला कर दिया। शिकायतकर्ता अनीता के अनुसार “हमलावरों ने किसी को नहीं बख्शा, डीजे बंद करवा दिया और दूल्हे को भी बुरी तरह पीटा,”।
घायल हुए बाराती, शादी की रस्में बाधित
इस हमले में कई लोग घायल हुए। हालत ऐसी हो गई कि विवाह स्थल तक कोई नहीं पहुंच पाया और शादी की सभी रस्में दुल्हन के घर पर ही संपन्न कराई गईं। मैरिज होम सूना रह गया और चारों तरफ मातम छा गया।
पुलिस का बयान और FIR दर्ज
सहायक पुलिस आयुक्त पीके राय ने बताया कि इस मामले में 9 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। हमले में घायल लोगों का इलाज चल रहा है। पूरे मामले की जांच जारी है।
क्या यह मामला जातिगत भेदभाव से जुड़ा है?
यह घटना कई गंभीर सवाल खड़े करती है। क्या आज भी शादी जैसे पवित्र आयोजन पर जाति की दीवारें भारी हैं? क्या दलित दूल्हे की घोड़ी चढ़ाई कुछ लोगों को नागवार गुजरी? यह पहला मौका नहीं है जब उत्तर प्रदेश में दलित समुदाय की बारात पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी कई जिलों में ऐसी घटनाएं रिपोर्ट हो चुकी हैं, जहां परंपराओं और जातिगत मानसिकता के कारण शादियों को रोका गया।