Agra Airport: आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है। 'रोड किल' नाम के अकाउंट से भेजे गए ईमेल में विस्फोटक होने का दावा किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और जांच शुरू हो गई है।
Agra News: ताज नगरी आगरा में बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी। इसकी खबर मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भेजी गई थी।
धमकी भरा ईमेल भेजा गया
जानकारी के मुताबिक, भेजे गए ईमेल में कहा गया था कि आगरा एयरपोर्ट पर विस्फोटक है। ईमेल में लिखा था कि विस्फोटक बैग में छिपाकर रखे गए हैं। तुरंत एयरपोर्ट खाली करें। धमकी भरा ईमेल 'रोड किल' नाम के अकाउंट से भेजा गया था। ईमेल में दावा किया गया था कि इसके पीछे 'रोड किल' और 'क्यों' का हाथ है। एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकीर्ति निगम ने शाहगंज थाने में धमकी भेजने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है
आगरा के थाना शाहगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आगरा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। आगरा एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल ऐसे समय आया है, जब पिछले कुछ दिनों में देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले 27 मई को मुंबई पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जिसने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। मंजीत कुमार गौतम ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया।
कानपुर एयरपोर्ट पर फैली बम की अफवाह
18 अप्रैल को कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप मच गया था। यह घटना तब हुई, जब एक सिरफिरे ने फोन कर एयरपोर्ट अधिकारियों को सूचना दी कि एयरपोर्ट पर 72 सीटर हवाई जहाज में बम रखा गया है। जांच के दौरान पता चला कि कानपुर हवाई अड्डे पर सामान्यतः 72 सीटों वाले हवाई जहाज नहीं चलते, जिससे बम की धमकी की संभावना पर सवाल उठे।