सार
Abu Asim Azmi controversial statement: सपा नेता अबु आसीम आज़मी के विवादित बयान पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने समर्थन जताया है। उन्होंने कहा कि आज़मी ने कुछ गलत नहीं कहा और उनके ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला बेबुनियाद है।
Maulana Shahabuddin Razvi support Abu Asim Azmi: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबु आसीम आजमी के बयान पर देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अबु आसीम आजमी का समर्थन किया है। मौलाना ने कहा कि मोहम्मद मोहीयूद्दीन औरंगजेब आलमगीर को लेकर अबु आसीम आजमी ने जो कुछ कहा, वह उनकी निजी राय और सोच है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां हर व्यक्ति को अपने महापुरुषों के बारे में विचार रखने और बोलने की आजादी है। उन्होंने कहा कि अबु आसीम आजमी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है और उनके खिलाफ देशद्रोह की कार्रवाई करने की मांग बेबुनियाद है।
यह भी पढ़ें: मरे हुए की गिरफ्तारी का जारी हुआ वारंट! जब पुलिस घर पहुंची तो होश उड़ गए...
"मुस्लिम बादशाह भी इंसान थे, उनसे भी गलतियां हुईं"
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि इतिहास में मुस्लिम बादशाह भी इंसान ही थे, और इंसानों से गलतियां हो सकती हैं। उन्होंने कहा, "अगर इंसान से गलती न हो तो वह फरिश्ता कहलाएगा। फरिश्तों से गलतियां नहीं होतीं, लेकिन शासकों से हुईं।" उन्होंने यह भी कहा कि अबु आसीम आजमी के बयान को बेवजह विवादित बनाया जा रहा है, जबकि उन्होंने देश के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा।
"अब इतिहास नहीं, नए भारत की बात होनी चाहिए"
मौलाना शहाबुद्दीन ने आगे कहा कि "अब पुरानी बातों को छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत की बात करनी चाहिए। देश की तरक्की और विकास पर ध्यान देना चाहिए।" उन्होंने कहा कि देश हिंदू-मुस्लिम के मुद्दों में उलझने के बजाय विश्वगुरु बनने की दिशा में आगे बढ़े, यही सबसे जरूरी है। इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, अबु आसीम आजमी के बयान को लेकर अलग-अलग राय सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2025 में नकल कांड, सपा सांसद के कॉलेज में पड़ा छापा!