सार
बाड़मेर. देशभर में गर्मी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। बात की जाए राजस्थान की तो यहां भी पिछले करीब एक सप्ताह से तेज गर्मी है। राजस्थान में दोपहर के समय मौसम साफ रहने के साथ ही धूप में तेजी रहती है। राजस्थान में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी का 26 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है। यहां राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में तापमान 45 डिग्री पार कर चुका है।
26 साल का बाद तापमान 45 डिग्री पार
करीब 26 साल बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान 45 डिग्री को पार कर चुका है। राजस्थान के बाड़मेर में इससे पहले 3 अप्रैल को तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया था। हालांकि अभी तीन से चार दिन प्रदेश में हीटवेव चलने की संभावना जताई गई है। ऐसे में यहां तापमान तो ज्यादा रहेगा ही साथ ही गर्म हवाएं भी चलेगी।
राजस्थान मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल 10 अप्रैल तक प्रदेश में तेज गर्मी रहने वाली है। इसके बाद 11 अप्रैल को प्रदेश के मौसम में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाला है। जिसके चलते एक बार मौसम में बदलाव आएगा। ऐसे में कई इलाकों में बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश की गतिविधियां थमने के बाद मौसम ड्राई होगा तो दोबारा गर्मी बढ़ जाएगी। वहीं इस बार मौसम विशेषज्ञों के द्वारा संभावना जताई गई है कि लू पिछले सालों की तुलना में ज्यादा दिन चलेगी।
राजस्थान के इन जिलों में तापमान ने तोड़ा
- बाड़मेर 45.6 डिग्री सेल्सियस (+6.8)
- जैसलमेर 45.0 डिग्री सेल्सियस (+3.7)
- बीकानेर 43.3 डिग्री सेल्सियस (+6.4)
- चित्तौड़गढ़ 43.2 डिग्री सेल्सियस (+6)
- जोधपुर 43.0 डिग्री सेल्सियस (+5.6)
- चूरू 42.4 डिग्री सेल्सियस (+3.9)
- कोटा 42.4 डिग्री सेल्सियस (+2.0)
- जालौर 42.0 डिग्री सेल्सियस (+3.9)
- गंगानगर 41.7 डिग्री सेल्सियस (+2.5)
- लूणकरणसर 41.6 डिग्री सेल्सियस (+4.4)
- भीलवाड़ा 41.6 डिग्री सेल्सियस ( +5)