weather news today : राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, श्रीगंगानगर में 48°C तापमान दर्ज। मौसम विभाग ने 13 जिलों में अलर्ट जारी किया, क्या 2019 का रिकॉर्ड टूटेगा?
Rajasthan weather news today : पूरे देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है, लखनऊ से लेकर दिल्ली और पटना-भोपाल तक आसामान से आग बरस रही है। वहीं राजस्था में सबसे बुरे हालात हैं, बुधवार को श्रीगंगानगर भारत का सबसे गर्म शहर रहा। जहां इस साल के सीजन का सबसे ज्यादा 48°C तापमान दर्ज किया गया।
श्रीगंगानगर में पारा 49°C दर्ज किया गया था
मौसम विभाग ने राजस्थान के 13 जिलों और कई शहरों को अलर्ट किया हुआ है। चेतावनी दी है कि बिना किसी वजह के बच्चों और बुजुर्गों को तपती दुपहरी में घर से बाहर नहीं निकालें। यानि राज्य के लोगों को आज भीषण गर्मी की चेतावनी दी गई है। हो सकता है कि आज का तापमान 6 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 2019 में श्रीगंगानगर का पारा 49°C दर्ज किया गया था।
पूरे प्रदेश में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने राजस्थान के अलावा उत्तर भारत समेत गुरुवार को पूरे प्रदेश में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में पारा 45° पहुंचने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में गर्मी का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मौसम विभाग ने कहा कि 15 जून से मौसम में बदलाव होने की संभावना है।
राजस्थान में जानिए कोटा से लेकर जयपुर का तापमान
राजस्थान में राजधानी जयपुर में बुधवार को जबरदस्त गर्मी रही। वहीं कोटा और गंगानगर सबसे गर्म शहर रहे। कोटा में 46.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो वहां का इस सीजन का उच्चतम तापमान रहा। जयपुर में 44.2 डिग्री, अलवर में 44.6, भीलवाड़ा में 44.1 और चूरू में 45.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। बता दें कि यह तापमान 11 जून का है। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आज 12 जून को इससे कहीं ज्यादा पड़ेगा।