Rajasthan rain alert: राजस्थान में मानसून ने ज़ोर पकड़ा, कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी। बांसवाड़ा में रिकॉर्ड 190 मिमी बारिश दर्ज। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लोगों से सावधानी बरतने की अपील।

Rajasthan weather update: राजस्थान में मानसून पूरी रफ्तार पकड़ चुका है और आसमान से पानी की धारें लगातार ज़मीन पर बरस रही हैं। 25 जून को राजधानी जयपुर में मौसम विभाग ने एक ही दिन में पांच बार चेतावनी जारी कर दी, जो इस बात का साफ संकेत है कि हालात गंभीर हो सकते हैं।प्रदेश के कई हिस्सों में बादल गरजने, वज्रपात और तेज़ हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

तीन घंटे में भारी बारिश का अनुमान, अलर्ट में शामिल हैं ये जिले

भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह 11 बजे से ही अगले तीन घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। इसके तहत राजस्थान के कई जिलों को अलर्ट पर रखा गया है: जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, सवाईमाधोपुर, अलवर, दौसा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, करौली, भरतपुर, धौलपुर, राजसमंद। इन सभी स्थानों पर बादल गरजने के साथ-साथ वज्रपात और तेज हवाओं की आशंका जताई गई है।

बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश, 190 मिमी दर्ज

राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश हुई है, लेकिन बांसवाड़ा जिले के सल्टोपट क्षेत्र में रिकॉर्ड 190 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ क्षेत्रों में मध्यम बारिश देखने को मिली।

राज्य के 25 जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को राजस्थान के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जहां कुछ जिलों में अति भारी बारिश (Orange Alert) की चेतावनी है, वहीं अधिकतर जिलों में मूसलाधार बारिश और वज्रपात के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।

यह भी पढ़ें: JEECUP काउंसलिंग 2025 शेड्यूल जारी: 27 जून से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरी प्रक्रिया और इंपोर्टेंट डेट्स

Orange Alert (भारी बारिश की चेतावनी):

  • कोटा, बारां, झालावाड़

Yellow Alert (सावधानी और सतर्कता आवश्यक):

  • भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक

मौसम विभाग की अपील: रहें सतर्क, खुले स्थानों से बचें

मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि बिजली कड़कने और तेज़ बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें।

  1. पेड़ों के नीचे या खुले मैदानों में न खड़े हों
  2.  इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्लग से हटा दें 
  3. बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें

मौसम विभाग का कहना है कि कुछ घंटों तक हालात संवेदनशील बने रह सकते हैं, इसलिए नागरिकों को अधिकतम सतर्कता बरतनी चाहिए।

मानसून की ताकत दिखा रहा है अपना रूप, अगले कुछ दिन बेहद अहम

राजस्थान में मानसून का असर अब पूरे राज्य में दिखाई देने लगा है। भारी बारिश, वज्रपात और आंधी-तूफान की लगातार चेतावनियों के बीच स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को मिलकर सतर्कता बरतनी होगी। जयपुर सहित कई बड़े शहरों में जलभराव और यातायात बाधा की आशंका भी जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : UP के TOP 10 अमीर जिले: नॉएडा सबसे आगे, देखिए बाकी कौन हैं लिस्ट में?