सार
उदयपुर. खबर राजस्थान के उदयपुर जिले से है। यहां की फलासिया थाना पुलिस ने काफी समय से फरार एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया है। उसके बारे में उदयपुर के अलावा अन्य जिलों से भी सूचनाऐं मिल रही है कि उसने कई शादियां की और उसके बाद अपने दूल्हों को लूट कर फरार हो गई । गिरफ्तार की गई दुल्हन सुमित्रा के बारे में जोधपुर जिले के रहने वाले दूल्हे परमानंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।
44 साल की उम्र में दूल्हे ने की शादी…
परमानंद ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले ही उसकी शादी सुमित्रा से हुई थी । दूल्हे ने पुलिस को बताया कि वह शादी नहीं करना चाहता था, लेकिन मां के दबाव में उसने 44 साल की उम्र में शादी की। उसने अपने एक दूर के परिचित दीपक को इस बारे में बताया। दीपक ने कहा कि वह उसकी शादी करा देगा , लेकिन लड़की गरीब परिवार से होगी और उसे कुछ रुपए देने होंगे। साथ ही शादी का पूरा खर्च भी खुद ही उठाना होगा।
उदयपुर जिले के झाड़ोल इलाके में हुई पहली मुलाकात
दीपक ने अपने साथी परमानंद को उदयपुर जिले के ग्रामीण इलाके झाड़ोल में रहने वाली सुमित्रा नाम की लड़की से मिलाया । दीपक ने परमानंद को कहा कि लड़की के परिवार को ₹2 लाख देने होंगे । उसके अलावा लड़की को भी सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, कानों की बाली और चांदी की पायजेब देनी होगी । सब कुछ तय होने के बाद परमानंद रुपए लेकर लड़की के घर पहुंचा और उसके बाद गांव के ही एक मंदिर में शादी कर वह जोधपुर के लिए रवाना हो गया ।
उदयपुर से जोधपुर लौटते समय मंदिर में की पूजा और…
परमानंद और उसकी पत्नी सुमित्रा जोधपुर आ रहे थे , लेकिन इस बीच दुल्हन ने कहा कि उसने एक मन्नत मांगी थी और इस मन्नत को सुहागरात से पहले ही पूरा करना जरूरी है। उसने गांव के ही एक मंदिर में पूजा पाठ करने की बात कही। उदयपुर से जोधपुर लौटते समय परमानंद ने सुमित्रा को मंदिर में पूजा करने की इजाजत दे दी। लेकिन पूजा पाठ के दौरान सुमित्रा गायब हो गई और उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया। उदयपुर में तीन-चार दिन तक लगातार दुल्हन को ढूंढने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो परमानंद ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया और अब पुलिस ने सुमित्रा को गिरफ्तार किया है। वह अपनी लुटेरी गैंग के साथ मिलकर एक और शादी की तैयारी लगभग पूरी कर चुकी थी।