सार
hanumangarh news : राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक शादी समारोह दर्दनाक हादसे में बदल गया। विदाई के दौरान दूल्हे के चाचा की बंदूक से गोली चलने से जीजा की मौत हो गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
हनुमानगढ़ (राजस्थान). शादी जिंदगी का सबसे खास दिन होता है, क्योंकि दूल्हा-दुल्हन विवाह के बाद अपने नए जीवन की शुरूआत जो करते हैं। लेकिन राजस्थान के हनुमानगढ़ (hanumangarh) जिले से जो एक खबर सामने आई है, वह बेहद दुखद (emotional story) है। शादी की खुशियों के बीच ऐसा एक पल आया कि सारी खुशियां मातम में बदल गई। इस घटना से हर कोई हैरान है कि इस तरह का हादसा कैसे हो सकता है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जहां शादी होते ही दूल्हे का चाचा जेल जला गया तो जीजा की मौत हो गई। इन घटनाओं के बाद लोग उसे दुनिया का सबसे बड़ा अभागा दूल्हा कह रहे हैं।
हनुमानगढ़ के टिब्बी तहसील का है मामला
दरअसल टिब्बी तहसील के गांव सलेमगढ़ मसानी की यह पूरी घटना है। हुआ यूं कि गांव में रहने वाले रूपराम के भाई गुमानाराम के बेटे की शादी चार मार्च को हुई थी। इस शादी में रुपाराम के दामाद सुनील, बेटी और परिवार के अन्य लोग भी शामिल हुए। शादी के सभी काम अच्छे से सम्पन्न हुए और उसके बाद छह मार्च को मेहमानों की विदाई कार्यक्रम चल रहा था।
पैर छूकर लिया आर्शीवाद और निकल गए प्राण
सुनील भी अपने ससुर रुपराम और बड़े भाई गुमानाराम के पैर छूकर विदा ले रहा था। इसी दौरान रुपराम के कंधे पर टंगी बंदूक से गोली चली और सुनील के सीने में लगी। अस्पताल में सुनील ने दम तोड़ दिया। रुपराम को पुलिस ने हिरासत में लिया है। रुपराम एक प्राईवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। कल सवेरे वह भी अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हो रहा था, इस दौरान यह घटना घटित हुई है।