सार
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन से सफेद जहर गिराया गया। इसके बाद ड्रोन वापस चल गया। बीएसएफ ने इसको बरामद कर लिया है। वहीं पाकिस्तान की साजिश के शक पर जांच जारी है।
श्रीगंगानगर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर संदिग्ध हरकतें देखने को मिली हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बीती रात किसानों को आसमान से आ रही हल्की गूंज ने चौका दिया। जब उन्होंने सिर उठाकर देखा तो एक संदिग्ध ड्रोन उनकी ओर बढ़ रहा था। कुछ ही देर बाद वह भारतीय सीमा में खेतों के ऊपर मंडराने लगा और अचानक नीचे कुछ गिराकर तेजी से वापस चला गया।
सरहद पार से उड़ता हुआ भारतीय सीमा में ड्रोन ने ली एंट्री
ड्रोन की हलचल से मचा हड़कंप घटना करणपुर क्षेत्र की है, जहां देर रात खेतों में काम कर रहे किसानों ने हवा में अजीब सी गूंज सुनी। जब उन्होंने ऊपर देखा, तो एक ड्रोन सरहद पार से उड़ता हुआ भारतीय सीमा में दाखिल हो चुका था। अचानक, उसने नीचे कुछ गिराया और तुरंत वापस पाकिस्तान की ओर लौट गया। किसानों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत बीएसएफ और पुलिस को सूचना दी।
पैकेट खोला तो निकला 8 करोड़ का सामान
सर्च ऑपरेशन में मिला संदिग्ध पैकेट सूचना मिलते ही बीएसएफ और पुलिस की टीमों ने इलाके को घेर लिया। पूरी रात सघन तलाशी अभियान चलाया गया। सुबह होते-होते, गेहूं के खेतों के बीच एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया गया। जब उसे खोला गया, तो उसमें करीब 1 किलो हेरोइन पाई गई। अधिकारियों के अनुसार, इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।
पाकिस्तान की नापाक साजिश!
पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस घटना को पाकिस्तान की एक सोची-समझी साजिश मान रही हैं। पिछले एक साल में राजस्थान सीमा पर इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जहां ड्रग तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी ड्रग माफिया ने इस रास्ते का सहारा लिया हो।
ड्रोन कहां से आया, किसके इशारे पर आया जांच जारी
सीमा पर सुरक्षा कड़ी, जांच जारी घटना के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त टीम हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। ड्रोन कहां से आया, किसके इशारे पर यह खेप गिराई गई, और इसका नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है—इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश किए जाने की उम्मीद है।