सार

Army Holi Celebration : राजस्थान के जैसलमेर में स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF जवानों ने अलग ही अंदांज में होली का जश्न मनाया। ऑफिसर से लेकर सिपाही तक 'खईके पान बनारस वाला' गाने पर जमकर डांस किया।

 

जैसलमेर. देशभर में होली का पर्व (Holi Celebration) पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज होलिका दहन होने के बाद कल धुलंडी का पर्व मनाया जाएगा। इससे पहले राजस्थान में जैसलमेर में स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( bsf India Pakistan Border Jaisalmer के जवानों ने होली का त्यौहार मनाया। जिन्होंने एक दूसरे को कलर लगाकर और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

होली के जश्न में जवान ‘खईके पान बनारस वाला’ पर नाचे

इसके बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान बॉलीवुड के गाने खईके पान बनारस वाला पर थिरकते हुए । जिनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने रंग बरसे भीगे चुनरवाली गाने पर भी जमकर डांस किया। ऑफिसर से लेकर सिपाही तक वीडियो में एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

सिफाही से लेकर डीआईजी तक एक ही रंग में रंगे

  • बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के डीआईजी उत्तर सेक्टर योगेंद्र सिंह राठौड़ ने इस मौके पर सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि देश के बॉर्डर की रक्षा करना हमारा पहला दायित्व है। हमारे जवान त्यौहार पर पूरे जोश के साथ अपनी ड्यूटी निभाने में कोई भी हिचकिचाहट नहीं दिखाते। भले ही जवान अपने घर परिवार से दूर है लेकिन सीमा सुरक्षा बल हमारा प्रमुख परिवार है। ऐसे में देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए सभी उत्साह के साथ होली मनाते हैं।

होली हो या दिवाली सेना के जवानों अलग होता है जश्न

  • बता दें कि बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान हर त्यौहार को पूरे उल्लास के साथ मनाते हैं। दिवाली पर सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं। तो वहीं लोहड़ी जैसे पर्व भी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवान पूरे धूमधाम के साथ मनाते हैं।

वीडियो में देखिए सेना के जवानों की होली