सार

Siroh News : राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। कार और ट्रॉले की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। (फोटो प्रतीकात्मक)

सिरोही. राजस्थान के सिरोही (Siroh News) जिले में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना (Sirohi Road Accident) हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दुखद बात यह है कि मरने वाले सभी लोग एक परिवार के थे। यह हादसा नेशनल हाईवे-27 (National Highway-27) पर आबूरोड के किवरली क्षेत्र में हुआ, जब तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रॉले से जा भिड़ी।

गुजरात के अहमदाबाद से जालोर लौट रहा था परिवार

कैसे हुआ हादसा? गुजरात के अहमदाबाद से जालोर लौट रहे एक ही परिवार के सात लोग कार में सवार थे। रात करीब तीन बजे अचानक उनकी कार की टक्कर एक भारी ट्रॉले से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह फंस गए। मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया।

सिरोही पुलिसने क्रेन से निकाली एक-एक करके लाशें

क्रेन से निकाले शव हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार बुरी तरह ट्रॉले में फंस गई थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला और गैस कटर से कार के दरवाजे काटकर शवों और घायलों को बाहर निकाला। लगभग 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया।

मम्मी-पापा के साथ 4 साल का बेटा भी मारा गया

मृतकों में पति, पत्नी और बेटा भी शामिल हादसे में मरने वालों की पहचान नारायण प्रजापत (58), उनकी पत्नी पोशी देवी (55), बेटा दुष्यंत (24), कार चालक कालूराम (40), यशराम (4) और जयदीप पुत्र पुखराज प्रजापत के रूप में हुई। वहीं, पुखराज की पत्नी दरिया देवी (35) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज सिरोही अस्पताल में चल रहा है।

इस हादसे से जालोर जिले में शोक की लहर

शोक में डूबा परिवार इस हादसे से जालोर जिले में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रॉला चालक से पूछताछ की जा रही है।