सार
Ajmer News : राजस्थान के अजमेर जिले की नसीराबाद में पुलिस ने एक ऐसी 20 साल की लड़की को गिरफ्तार किया है। जिसके इरादे किलर से ज्यादा खतरनाक हैं। जिसने एक बूढ़ी अम्मा को ऐसे मौत के घाट उतारा कि पुलिस भी शॉक्ड रह गई।
अजमेर (राजस्थान). अजमेर के नसीराबाद में भटियाणी गांव में 1 मार्च को हुई बुजुर्ग महिला कमला देवी (60) की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पड़ोस में रहने वाली 20 साल की लड़की संजू को गिरफ्तार किया है। जिसने बूढी अम्मा बेरहमी से मौत के घाट उतारा था। पुलिस के अनुसार, संजू ने गहने लूटने के इरादे से कमला देवी की हत्या की।
खतरनाक था हत्या का तरीका
संजू ने कमला देवी के घर में घुसकर चाकू और कैंची से उन पर करीब 15 वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक संघर्ष हुआ था, जिसमें संजू के हाथ पर भी चोट लगी। पुलिस ने मामले की जांच के लिए घर-घर जाकर पूछताछ की, जिसके बाद संजू तक पहुंची। पुलिस को घटनास्थल से एक मुड़ा हुआ चाकू और कैंची बरामद हुई।
अम्मा उसे बेटी मानती थी और उसी ने मार डाला
एसपी वंदिता राणा ने बताया कि आरोपी संजू गांव में टेलरिंग का काम करती थी और वह कमला देवी के कपड़े भी सील चुकी थी। इसी दौरान उसकी नजर कमला देवी के गहनों पर पड़ी। उसने 15 दिनों तक रेकी की और मौका पाकर कमला देवी पर हमला कर दिया। जबकि कमला देवी उसे बेटी की तरह मानती थी।
अजमेर पुलिस की मौजूदगी में जख्म छुपाती रही
हत्या के बाद संजू तुरंत अपने घर चली गई और खून के निशान साफ कर लिए। जब पुलिस परिवार की सूचना पर पहुंची, तो ग्रामीणों की भीड़ में संजू भी मौजूद थी। हालांकि, वह अपने हाथ और गले पर लगे निशान चुन्नी और कपड़े से छुपाती रही। पुलिस पूछताछ में संजू ने बताया कि उसने अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए कमला देवी की हत्या की। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया है।