सार

IAS मोनिका यादव अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। राजस्थानी वेशभूषा में, वे अपनी परंपराओं का पालन करती हैं। युवाओं के लिए प्रेरणा!

सीकर. IAS ऑफिसर मोनिका यादव हमेशा अपनी सादगी को लेकर सुर्खियों में रहती है। कभी यह राजस्थानी वेशभूषा में बच्चों को गोद में लिए नजर आती है तो कभी एक आईएएस ऑफिसर की तरह काम करते हुए। IAS जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद भी यह अपनी परंपराओं का निर्वहन करती है। मोनिका यादव मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले की लसाडिया गांव की डेरी वाली ढाणी की रहने वाली है।

22 साल की उम्र में पहले ही अटेम्प्ट में क्रैक की UPSC परीक्षा

जो 22 साल की उम्र में अपने पहले ही अटेम्प्ट में 403 वीं रैंक लाकर IAS ऑफिसर बनी थी। इसके पहले राजस्थान प्रशासनिक सेवा RAS परीक्षा में भी इन्होंने 93 वीं रैंक हासिल की थी। परिवार में केवल मोनिका ही नहीं बल्कि अन्य लोग भी सरकारी नौकरियों में है। इनके पिता हरफूल सिंह वरिष्ठ आरएएस अधिकारी है और माता सुनीता हाउसवाइफ।

आईएएस ऑफिसर सुशील यादव हैं मोनिका के पति

मोनिका की शादी आईएएस ऑफिसर सुशील यादव के साथ हुई। शादी के बाद आज भी जब कोई त्यौहार या अन्य आयोजन होता है तो मोनिका राजस्थानी वेशभूषा में नजर आती है। इस पर मोनिका कहती है कि हमेशा हमें मिट्टी से जुड़ाव रखना चाहिए।

कई इनफ्लुएंसर मोनिका यादव के हैं मुरीद

  • युवाओं को मैसेज देते हुए मोनिका यादव रहती है कि हमेशा सकारात्मक सोच रखें और अपने विचारों को भी खुला रखें। नए विचारों को अपने अंदर आने दे। अगर हम बहुत ज्यादा कठोर हो जाते हैं तो चीजें बहुत ज्यादा मुश्किल होती है। हमेशा हमें ऐसे सपने देखना चाहिए जिसे पूरा समाज और हम खुद पूरी करने की कोशिश करें जिससे समाज आदर्श हो।
  • मोनिका खुद सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती। लेकिन कई इनफ्लुएंसर मोनिका यादव की फोटोज सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। जिन्हें लोगों के द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है