सार

sirohi news : सिरोही में एक युवक का शव जंगल मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। दुखद बात यह है कि मृतक श्रवण की पत्नी सात माह की गर्भवती है और उसके मायके में गोदभराई की तैयारियां चल रही थीं। 

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई है। मामला अनादरा थाना क्षेत्र का है, जहां असावा और उडवारियां गांव के बीच स्थित श्मशान घाट के पास एक बबूल के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान श्रवण कुमार के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है। दुखद बात यह है कि घर पर उसकी  गर्भवती पत्नी की गोदभराई की तैयारी चल रही थी और इससे पहले पति की मौत हो गई।

बाइक लेने गया तो लाश बनकर लौटा

  • स्थानीय लोगों के अनुसार श्रवण शनिवार सुबह अपनी बाइक से जंगल की ओर गया था, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटा। जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच कुछ ग्रामीणों को जंगल के पास पेड़ से लटकता हुआ शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना तुरंत गांव के सरपंच और पुलिस को दी गई।
  • पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अनादरा अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है।

एक पल में खुशियों का जश्न मातम में बदला

  • दर्दनाक पहलू यह है कि श्रवण की पत्नी सात माह की गर्भवती है और उसके मायके में गोदभराई की तैयारियां चल रही थीं। श्रवण खुद भी मेहमानों को बुलाने में व्यस्त था। इसी दौरान यह हादसा हो गया, जिसने खुशियों को मातम में बदल दिया। घर में जहां गीत और रस्मों की तैयारी थी, अब वहां चीख-पुकार मची हुई है।
  • परिजनों का कहना है कि श्रवण व्यवहार में सामान्य था और किसी तरह का तनाव नज़र नहीं आया था। फिलहाल पुलिस मोबाइल रिकॉर्ड और पारिवारिक स्थितियों की गहराई से जांच कर रही है।