सार
Tonk News : राजस्थान में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हा सेहरा लाने गया था, लेकिन उसकी कटी हुई लाश मिली। पुलिस जांच कर रही है कि यह हादसा था या आत्महत्या।
टोंक. एक बार फिर शादियों का दौर शुरू हो चुका है। राजस्थान में भी इन दिनों काफी शादियां हो रही है। राजस्थान के टोंक जिले के निवाई कस्बे में भी एक शादी की तैयारियां चल रही थी। जहां युवती अपने पति के साथ 7 फेरे लेने के सपने देख रही थी। लेकिन इसी बीच उसके दूल्हे के घर पर दूल्हे की ही कटी हुई लाश पहुंची।
ट्रेन के नीचे आने से टुकड़े-टुकड़े हो गई दूल्हे की लाश
दरअसल, यहां दूल्हे ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। दूल्हे ने रेलवे लाइन गांव चैनपुरा और गुसी के बीच ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान 23 साल के रमेश स्वामी पुत्र रामदयाल स्वामी निवासी बेहद के रूप में हुई है।
30 अप्रैल को होनी थी शादी…
जिसकी 30 अप्रैल को शादी होने वाली थी। रमेश घर से शादी की शॉपिंग करने के लिए निकला था। लेकिन इसी दौरान ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गई। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिरकार यह कोई आकस्मिक हादसा था या फिर सुसाइड की घटना। इस संबंध में अब पुलिस तहकीकात कर रही है।
जिस घर से बारात निकलनी थी अब वहां से अर्थी उठेगी
परिजनों के अनुसार दूल्हा रमेश खुद के लिए सेहरा लाने के लिए मार्केट गया था। इसके बाद पुलिस के जरिए उसके ट्रेन से कटने की सूचना मिली। घटना के बाद दूल्हे और दुल्हन के घर पर कोहराम मच गया। जिस घर से बारात निकलनी थी अब वहां से अर्थी उठेगी।
तीन बहनों का इकलौता भाई था रमेश
परिजनों के मुताबिक तीन बहनों का इकलौता भाई रमेश की शादी परिवार के द्वारा ही तय की गई थी। रमेश की शादी को लेकर काफी उत्साहित था। पूरा परिवार तैयारी कर चुका था। बस देर थी तो केवल शादी के दिन की लेकिन इसके पहले ही यह बुरी खबर आई।