सार
जोधपुर AIIMS से एक दिल दहला देने वाली खबर है। यहां एक नर्सिंग ऑफिसर ने वीडियो कॉल पर लाइव फांसी लगाकर आत्महत्या की। वह मूलरूप से गुजरात की रहने वाली थी…
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर एम्स (AIIMS) में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर डिंपल चितारा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। यह सनसनीखेज घटना तब सामने आई जब पता चला कि सुसाइड के दौरान वह अपने बॉयफ्रेंड यश शाखला से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गुजरात की रहने वाली डिंपल जोधपुर रहती थी…
मूल रूप से गुजरात की रहने वाली डिंपल चितारा जोधपुर के महादेव नगर बासनी इलाके में किराए के मकान में रह रही थी। 30 मार्च की शाम करीब 3 बजे डिंपल ने वीडियो कॉल के दौरान अचानक फांसी लगा ली। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि सुसाइड के समय उसका फोन यश शाखला नामक युवक से जुड़ा हुआ था। इसी दौरान यश ने डिंपल की सहेलियों को फोन कर तुरंत कमरे में जाकर देखने को कहा। जब सहेलियां पहुंचीं, तब तक डिंपल फंदे से लटक चुकी थी।
परिवार को जैसे ही मिली खबर, मच गया मातम
जैसे ही डिंपल के पिता राजू भाई को इस घटना की सूचना मिली, वे अपने रिश्तेदारों के साथ तुरंत जोधपुर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी चार साल पहले शादी के बंधन में बंधी थी, लेकिन शादी के डेढ़ साल बाद ही पति से अलग रहने लगी थी।
कमरे में सहेलियों ने देखी दिल दहला देने वाली तस्वीर
डिंपल के साथ रहने वाली सहेली ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की खबर लगी, वे भागकर कमरे में पहुंचीं और उसे फंदे से नीचे उतारा। उसे तुरंत एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
पुलिस की जांच जारी, कई सवालों के जवाब बाकी
पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। यश शाखला से पूछताछ की जा रही है और उसके साथ हुई आखिरी बातचीत के कॉल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि डिंपल ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया? क्या इसके पीछे कोई मानसिक तनाव था या फिर कुछ और बड़ा राज छुपा है?