air india flight dubai to Jaipur : दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट में नशे में धुत यात्री ने महिला क्रू से अभद्रता की। जयपुर एयरपोर्ट पर विमान के लैंडिंग के बाद  आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। हालांकि इसकी वजह कया है…जानिए क्या है पूरा मामला?

air india flight news : दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195 में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री ने नशे की हालत में महिला क्रू मेंबर के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। फ्लाइट टेकऑफ के कुछ समय बाद ही आरोपी यात्री ने बार-बार महिला स्टाफ को बुलाकर आपत्तिजनक टिप्पणी की और अनुशासनहीनता दिखाई।

सॉरी की जगह और बदतमीज होता गया यात्री

महिला क्रू मेंबर ने इस घटना की जानकारी तुरंत सीनियर क्रू और पायलट को दी। इसके बाद फ्लाइट स्टाफ ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन यात्री का व्यवहार और ज्यादा आक्रामक होता गया। बताया जा रहा है कि उसने अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।

जयपुर एयपोर्ट से निकलते ही यात्री को पुलिस ने पकड़ा

जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद क्रू मेंबर की शिकायत पर सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ ने आरोपी यात्री को विमान से बाहर निकाला और उसे तुरंत एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंप दिया गया। एयरलाइन की ओर से यात्री के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

अब पुलिस और एयर इंडिया लेगा क्या एक्शन?

  • पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया यात्री नशे में था और उसकी हरकतें नियमों का उल्लंघन करती हैं। ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाता है क्योंकि इससे फ्लाइट में अन्य यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और एयरलाइन ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में इस तरह के बर्ताव के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • फ्लाइट के भीतर सुरक्षा और शिष्टाचार को लेकर नियम बेहद सख्त हैं। इस तरह की घटनाएं न केवल कानूनी कार्रवाई का कारण बनती हैं, बल्कि आरोपी यात्री के भविष्य के यात्रा रिकॉर्ड को भी प्रभावित कर सकती हैं।