threat to bomb air india flight : एयर इंडिया विमान कंपनी की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब जयपुर एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसका निशाना एयर इंडिया का विमान बताया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

threat to bomb air india flight : राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बार फिर बम धमकी की सनसनीखेज खबर सामने आई है। इस बार निशाना बना है जयपुर एयरपोर्ट और खासतौर पर एयर इंडिया के विमान, जिन्हें उड़ाने की धमकी एक मैसेज के जरिए दी गई है। धमकी सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया।

एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी

जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप के माध्यम से यह धमकी भेजी, जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की बात कही गई। धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट थाना पुलिस ने IPC की धारा 353(1)(बी) बीएनएस और 3(1)(डी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच तेज़ी से जारी है और साइबर सेल व्हॉट्सएप नंबर और आईपी एड्रेस को ट्रेस करने में जुटी हुई है।

 जयपुर एयरपोर्ट उड़ाने की क्यों मिल रहीं धमकी

यह पहली बार नहीं है जब जयपुर एयरपोर्ट को इस तरह की धमकी मिली हो। तीन दिन पहले भी एयर इंडिया की एक फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद एयरपोर्ट परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया गया था। हालांकि उस समय कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी और स्थिति को सामान्य घोषित कर दिया गया था।

जयपुर के स्कूल कॉलेजों को भी धमकी

पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां इससे पहले 16 जून को जयपुर के तीन प्रतिष्ठित स्कूलों—द मेयो, जय श्री पेरिवाल और द पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस मामले में भी व्यापक जांच के बावजूद कुछ नहीं मिला था। वहीं, एसएमएस स्टेडियम को भी कई बार ऐसे झूठे धमकी भरे मेल मिल चुके हैं, जिनमें कोई ठोस तथ्य नहीं पाया गया।

आखिर इन फर्जी धमकियों का मकसद क्या है?

इन घटनाओं से एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है कि बार-बार मिलने वाली फर्जी धमकियों का मकसद क्या है? क्या ये सिर्फ डर फैलाने के लिए की जा रही हरकतें हैं, या इसके पीछे कोई बड़ा साइबर नेटवर्क सक्रिय है? पुलिस का कहना है कि धमकी चाहे झूठी हो या सच्ची, उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।