सार
looteri dulhan news in sawai madhopur : सवाई माधोपुर में एक ठेले वाले युवक की नई नवेली दुल्हन 14 दिन बाद लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर की गई ये चोरी, क्या है पूरा मामला?
सवाई माधोपुर, looteri dulhan news in sawai madhopur : राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लुटेरी दुल्हन ने ठेले पर काम करने वाले एक साधारण युवक से शादी रचाकर उसकी जिंदगी भर की कमाई पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना मानटाउन थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़ित विष्णु शर्मा नामक युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अनुराधा शादी के 14 दिन बाद घर से लाखों के जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई।
मध्य प्रदेश के खंडवा से मिली थी लुटेरी दुल्हन
जानकारी के अनुसार विष्णु शर्मा की शादी 20 अप्रैल को मध्य प्रदेश के खंडवा निवासी अनुराधा नाम की युवती से हिंदू रीति-रिवाज से शीतला माता मंदिर में करवाई गई थी। यह विवाह पप्पू मीणा नामक दलाल ने दो लाख रुपए में तय कराया था। विवाह से पहले अनुराधा ने खुद को अनाथ बताया और वकील के सामने प्रेम विवाह की सहमति भी दी।
शादी के 14 दिन बाद अनुराधा ने दिखाया असली रंग
शादी के बाद अनुराधा 14 दिन तक सामान्य व्यवहार करती रही। मगर 3 मई की रात उसने घर में खाना बनाते समय उसमें नशीला पदार्थ मिला दिया। विष्णु और उसके परिवार के सदस्य खाना खाकर बेहोश हो गए। इसी दौरान अनुराधा ने करीब 1.25 लाख रुपए के जेवर, 30 हजार नकद और 30 हजार का मोबाइल चुराया और फरार हो गई। सुबह जब परिवार को होश आया, तो उनके होश उड़ गए। विष्णु ने तुरंत मानटाउन थाने में अनुराधा और उसके सहयोगियों – दलाल पप्पू मीणा, सुनीता यादव और श्याम राजपूत – के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
सवाई माधोपुर पुलिस ने मामला किया दर्ज
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 406 समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई मीठालाल के अनुसार, यह किसी संगठित गिरोह की साजिश हो सकती है जो शादी के नाम पर भोले-भाले लोगों को निशाना बनाता है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में खंडवा और अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह मामला एक बार फिर से दिखाता है कि विवाह जैसे पवित्र रिश्ते का भी अब अपराधी अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।