सार

Rajasthan Accident News : डूंगरपुर में शादी से लौट रहे परिवार पर ट्रक पलटने से चार लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। हादसा सांवला इलाके में हुआ जहां जीप सवार परिवार सड़क किनारे आराम कर रहा था।

Rajasthan Accident News : डूंगरपुर जिले के सांवला इलाके में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब परिवार के लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे और गांव के पास जीप से उतरकर आराम कर रहे थे। 

चश्मदीदों ने बताया कैसे हुआ यह हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी लोग पिंडावल गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। गांव के स्टैंड के पास उनकी जीप रुकी हुई थी और कुछ लोग बाहर खड़े थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर आया और जीप, सड़क किनारे खड़े लोगों और एम्बुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया।

ट्रक पलट गया और नीचे दब गए सभी लोग

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक पलट गया और उसके नीचे तीन बाइक, जीप और कई लोग दब गए। हादसे में बाड़ीगामा बड़ी गांव के लवजी पाटीदार, दयालाल पाटीदार, सविता पाटीदार और भावेश पाटीदार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक लवजी पाटीदार की दोहिती की शादी थी और पूरा परिवार उसी कार्यक्रम से लौट रहा था। हादसे के बाद बिजली का एक खंभा भी टूट गया और तार सड़क पर गिर गए, जिससे राहत कार्य और भी जटिल हो गया। रात करीब 3:30 बजे तक क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया और नीचे दबे शवों और घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।