सार

NEET JEE Student Suicide in Kota : कोटा में NEET परीक्षा से एक दिन पहले एक नाबालिग छात्रा ने आत्महत्या कर ली। यह इस साल कोटा में छात्र आत्महत्या का 15वां मामला है, जिससे प्रशासन और कोचिंग संस्थानों की चिंता बढ़ गई है।

कोटा. Kota News : राजस्थान ही नहीं देश की शिक्षानगरी कोटा में नीट एग्जाम से एक दिन पहले मातम पसर गया है। लाखों स्टूडेंट जहां सालभर की मेहनत के बाद कल एक्जाम देने वाला थे, इसी बीच कोटा में एक नाबालिग छात्रा ने सुसाइड कर लिया। वह NEET की तैयारी कर रही थी। आज (रविवार) उसका NEET का पेपर भी था। था। यह दुखद घटना शहर के कुन्हाड़ी इलाके का है। बता दें कि आत्महत्या करने वाली लड़की मूल रूप से मध्य प्रदेश के श्योपुर क्षेत्र की रहने वाली थी।

कोटा में अब तक 15 छात्र कर चुके आत्महत्या

इस ताजा घटना के साथ ही इस वर्ष अब तक 15 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। यह आंकड़ा चिंताजनक रूप से बढ़ता जा रहा है और प्रशासन के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों के प्रयासों पर भी सवाल उठाता है।

 2025 में कोटा में छात्रों की आत्महत्या की दुखद घटनाएं: 

  1.  3 मई 2025: हॉस्टल के कमरे में NEET छात्रा ने लगाई फांसी 
  2.  28 अप्रैल 2025: हॉस्टल के कमरे में बिहार निवासी छात्र ने लगाई फांसी 
  3. 24 अप्रैल 2025: रेलवे लाइन के पास मिला दिल्ली निवासी छात्र रोशन शर्मा का शव 
  4.  22 अप्रैल 2025: हॉस्टल के कमरे में बिहार निवासी छात्र ने लगाई फांसी 
  5. 5 अप्रैल 2025: राजस्थान निवासी 11वीं की छात्रा ने पढ़ाई के तनाव में लगाई फांसी 
  6. 31 मार्च 2025: यूपी निवासी छात्र उज्ज्वल मिश्रा ने ट्रेन के सामने लगाई छलांग 
  7.  25 मार्च 2025: बिहार निवासी छात्र हर्षराज शंकर ने हॉस्टल में लगाई फांसी 
  8.  06 मार्च 2025: राजस्थान निवासी छात्र सुनील बैरवा ने हॉस्टल में लगाई फांसी
  9.  11 फरवरी 2025: राजस्थान निवासी छात्र अंकुश मीणा ने हॉस्टल में लगाई फांसी 
  10.  22 जनवरी 2025: असम निवासी छात्र पराग ने हॉस्टल में लगाई फांसी 
  11. 22 जनवरी 2025: गुजरात निवासी छात्रा अशफा शेख ने हॉस्टल में लगाई फांसी 
  12.  18 जनवरी 2025: राजस्थान निवासी छात्र मनन जैन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 
  13.  16 जनवरी 2025: उड़ीसा निवासी छात्र अभिजीत गिरी ने हॉस्टल में लगाई फांसी 
  14.  9 जनवरी 2025: मध्य प्रदेश निवासी छात्र अभिषेक लोधा ने हॉस्टल में लगाई फांसी 
  15.  8 जनवरी 2025: हरियाणा निवासी छात्र नीरज ने हॉस्टल में लगाई फांसी

छात्रों की मौत से खौफ में कोटा कोचिंग सेंटर

लगातार हो रही इन घटनाओं ने कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों की सुरक्षा और मानसिक कल्याण को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। यह आवश्यक है कि प्रशासन, कोचिंग संस्थान और परिवार मिलकर छात्रों पर पड़ने वाले अत्यधिक शैक्षणिक दबाव को कम करने और उन्हें आवश्यक मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाएं। इस दुखद सिलसिले को रोकने के लिए तत्काल और प्रभावी उपायों की आवश्यकता है।