सार
success story UPSC CSE Result 2024 : राजसमंद के मोराना गांव के राहुल पालीवाल IAS बनकर इतिहास रच दिया। उनके पिका रसोइया हैं और मां दूध बेंचकर घर का खर्चा चलाती हैं। उनकी यह सफलता प्रेरणादायक है।
राजसमंद. UPSC CSE Result 2024 : प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, यह बात एक बार फिर साबित की है राजस्थान के राजसमंद जिले के छोटे से गांव मोराना के रहने वाले राहुल पालीवाल ने। राहुल ने UPSC 2024 की परीक्षा में 712वीं रैंक प्राप्त कर गांव और परिवार दोनों का नाम रोशन किया है।
पिता राजसमंद जिले के छोटे से गांव में रसोइए
राहुल के पिता नाथूलाल पालीवाल पेशे से रसोइया हैं और शादी या पार्टी जैसे आयोजनों में खाना बनाने का काम करते हैं। साथ ही, वे दूध बेचकर भी परिवार चलाते हैं। मां लक्ष्मी देवी एक गृहिणी हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद राहुल ने कभी हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत से अपना सपना साकार किया।
उदयपुर की पेसिफिक यूनिवर्सिटी से किया स्नातक
राहुल की शुरुआती पढ़ाई गांव के सरस्वती विद्यालय मोराना से हुई। इसके बाद चारभुजा के सेंट मीरा स्कूल, फालना के नोबेल स्कूल और फिर उदयपुर की पेसिफिक यूनिवर्सिटी से स्नातक और एमएससी की पढ़ाई पूरी की। राहुल ने पहले दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन मामूली अंकों से चयन से चूक गए। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में बाजी मार ली। आज वह देश की सबसे कठिन परीक्षा पास कर चुके हैं और हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं।
लाखों युवाओं के लिए यह कहानी प्रेरणा
राहुल की सफलता सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि उन तमाम युवाओं की उम्मीद है, जो छोटे गांवों से आकर बड़े सपने देखते हैं। उनकी कहानी यह सिखाती है कि मेहनत, धैर्य और संकल्प के बल पर कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है।