सार

UPSC CSE 2024 के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। UPSC जल्द ही upsc.gov.in पर रिजल्ट जारी कर सकता है। इस बार कुल 1056 पदों के लिए हुए इंटरव्यू के बाद अब जानें कब आएगा रिजल्ट।

UPSC CSE Final Result 2024 Date: अगर आप UPSC सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 में शामिल हुए थे और अब बेसब्री से फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। अभी तक UPSC ने फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया है, लेकिन इसे जल्द ही ऑफिशियलक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया किए जाने की संभावना है। बता दें कि UPSC CSE इंटरव्यू 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या थी 2845। इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) का आयोजन हुआ 7 जनवरी से 17 अप्रैल 2025 तक हुआ था। हर दिन दो शिफ्ट में पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 1 बजे से इंटरव्यू हुए थे।

UPSC CSE मेंन्स परीक्षा कब हुई थी?

सिविल सर्विसेज मेन्स एग्जाम 2024 का आयोजन 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को हुआ था। परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 से 5:30 तक आयोजित हुई थी। UPSC CSE मेंस रिजल्ट 9 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था। वहीं UPSC CSE प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून 2024 को आयोजित हुई थी, जिसका रिजल्ट जारी 1 जुलाई 2024 को जारी किया गया था। जो उम्मीदवार प्रीलिम्स में पास हुए थे, वही मेंस में शामिल हुए और फिर इंटरव्यू तक पहुंचे।

UPSC CSE Final Result 2024 ऐसे करें चेक- Step-by-Step

  • सबसे पहले UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर "Civil Services Final Result 2024" लिंक को क्लिक करें।
  • एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें सिलेक्टेड कैंडिडेट्स के रोल नंबर होंगे।
  • PDF डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें।

UPSC CSE 2024 के जरिए कितनी पोस्ट पर हो रही है भर्ती?

इस बार UPSC CSE 2024 के जरिए कुल 1056 पदों पर भर्ती हो रही है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 फरवरी से शुरू हुई थी और 5 मार्च 2024 को खत्म हो गई थी। हालांकि UPSC CSE 2024 फाइनल रिजल्ट के लिए UPSC की तरफ से कोई ऑफिशियल डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन इंटरव्यू प्रोसेस खत्म होने के बाद अब कभी भी Final Result जारी किया जा सकता है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से UPSC की वेबसाइट चेक करते रहें।

UPSC CSE Final Selection के बाद क्या होता है?

हर UPSC अभ्यर्थी का सपना होता है IAS, IPS या IFS बनना। जब फाइनल रिजल्ट आता है, तो सवाल उठता है, अब आगे क्या? कहां पोस्टिंग मिलेगी? ट्रेनिंग कहां होगी? तो बता दें कि UPSC Final Result के बाद रैंक, कैटेगरी और प्रेफरेंस के आधार पर कैंडिडेट को एक सर्विस दी जाती है- जैसे IAS, IPS, IFS, IRS या कोई और Group A सेवा। इसके बाद उसी सर्विस के मुताबिक उनकी पोस्टिंग और ट्रेनिंग तय होती है।

कहां होती है IAS, IPS या IFS की ट्रेनिंग?

IAS, IPS, IFS इन तीनों ऑल इंडिया सर्विसेज के लिए पहले फेज की ट्रेनिंग LBSNAA मसूरी में एक ही जगह होती है। इसे Foundation Course कहा जाता है, जहां सभी टॉप रैंकर्स एक साथ ट्रेनिंग लेते हैं। सर्विस के अनुसार अलग-अलग ट्रेनिंग भी दी जाती है। जिसमें IAS (Indian Administrative Service)को Foundation के बाद फिर से LBSNAA में ही मुख्य ट्रेनिंग होती है। इसमें पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, फील्ड विजिट, डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग आदि शामिल हैं। IPS (Indian Police Service) की Foundation के बाद SVPNPA हैदराबाद में IPS ट्रेनिंग होती है। जिसमें फिजिकल ट्रेनिंग, लॉ, पुलिस वर्किंग आदि सिखाया जाता है। और IFS (Indian Foreign Service) की Foundation के बाद Foreign Service Institute, दिल्ली में ट्रेनिंग होती है। यहां उन्हें इंटरनेशनल रिलेशन, डिप्लोमैसी और फॉरेन लैंग्वेज की ट्रेनिंग दी जाती है। जबकि IRS (Income Tax)को NADT नागपुर में भेजा जाता है। यहां टैक्सेशन, ऑडिट और इनकम टैक्स लॉ की ट्रेनिंग होती है। IRS (Customs & GST)की ट्रेनिंग NACIN, फरीदाबाद में होती है। यहां उन्हें कस्टम्स, जीएसटी और नारकोटिक्स कानूनों की पढ़ाई कराई जाती है। अन्य Group A सर्विसेज जैसे IAAS की ट्रेनिंग NAAA शिमला, IRTS की ट्रेनिंग NAIR वडोदरा में और Indian Information Service की ट्रेनिंग IIMC नई दिल्ली होती है।

UPSC ट्रेनिंग के बाद कहां होती है पोस्टिंग?

ट्रेनिंग पूरी होते ही कैंडिडेट को उनकी पहली पोस्टिंग दी जाती है। जिसमें IAS को राज्य कैडर में SDM या जॉइंट मजिस्ट्रेट, IPS को SP/ASP पद पर, IRS को असिस्टेंट कमिश्नर इनकम टैक्स या कस्टम ऑफिसर, IFS को विदेश मंत्रालय या किसी भारतीय दूतावास में पोस्टिंग मिलती है।