सार

Rajasthan News : राजस्थान में 5 हजार करोड़ रुपए से 21 नए नेशनल हाईवे बनेंगे। हादसों वाले ब्लैक स्पॉट्स भी सुधारे जाएँगे, जिससे यात्रा सुरक्षित होगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

जयपुर. Rajasthan News : केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार लगातार देश-प्रदेश में सड़क एवं परिवहन तंत्र में सुधार कर रही है। राजस्थान को केंद्र सरकार की तरफ से 21 नए नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट की मंजूरी मिल गई है। इन प्रोजेक्ट पर करीब 5 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे। इतना ही नहीं राजस्थान में दो नए बाईपास और एक नई फोरलेन सड़क का भी निर्माण होगा।

राजस्थान में हाइवे पर होते सबसे ज्यादा हादसे

वहीं राजस्थान में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर स्थित ऐसे पॉइंट्स जहां सबसे ज्यादा हादसे होते है। उन ब्लैक स्पॉट्स को भी दुरुस्त किया जाएगा। यदि किसी तरह की कोई रोड इंजीनियरिंग समस्या है तो आवश्यक होने पर उसके नक्शे में भी परिवर्तन करते हुए सुधार किया जाएगा।

जानिए राजस्थान में किन जिलों को होगा फायदा

इस प्रोजेक्ट में नागौर नेत्रा सड़क फोरलेन का काम, रायपुर जस्साखेड़ा,गंगापुर सिटी बायपास, करौली बाईपास सहित कई सड़कों का काम होगा। यह सभी काम सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा करवाए जाएंगे। प्रदेश के 13 ब्लैक स्पॉट्स को भी ठीक होंगे।

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने खोल दिया सरकार का खजाना

  • इस संबंध में प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी का कहना है कि नए हाईवे बनने से लोगों को तो राहत मिलेगी ही। इसके अतिरिक्त लॉजिस्टिक्स भी मजबूत होगा। प्रदेश में बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। वही ब्लैक स्पॉट्स ठीक होने से सड़क हादसे में कमी आएगी।
  • दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में इस बार बजट में ऐतिहासिक वृद्धि करते हुए 17384 करोड़ रुपए का प्रावधान सड़क विकास के लिए किया गया है। केंद्रीय सड़क आधारभूत नीति से भी प्रदेश में पिछले साल करीब 1300 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण करवाया गया था।