Shekhawati News : राजसथान में शेखावाटी में जल संकट से जल्द निजात मिलने वाली है। भजनलाल सरकार ने इसके लिए 7000 करोड़ का मास्टर प्लान तैयार किया है।, दो साल में हर घर योजना का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
Shekhawati News : शेखावाटी क्षेत्र के लाखों लोगों के लिए राहत की खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने सीकर और झुंझुनूं जिलों में हर घर को मीठा पानी पहुंचाने का संकल्प लिया है। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने घोषणा की है कि दो वर्षों के भीतर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए सरकार ने 7000 करोड़ रुपये का व्यापक मास्टर प्लान तैयार किया है।
शेखावाटी में कैसे हर घर पहुंचेगा शुद्ध पानी
कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना को इस योजना का आधार बनाया गया है, जिसके तहत झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी, सूरजगढ़ और पिलानी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई के लिए 1200 करोड़ रुपये के टेंडर स्वीकृत किए जा चुके हैं। मंत्री चौधरी ने जानकारी दी कि संबंधित कंपनी के साथ समझौता हो गया है और पाइपलाइन बिछाने का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा।
झुंझुनूं दौरे के दौरान मंत्री ने की बड़ी घोषणा
मंत्री चौधरी ने बताया कि योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर और शहरी क्षेत्रों में 100 से 135 लीटर शुद्ध जल उपलब्ध कराना है। झुंझुनूं दौरे के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से पूरी योजना की जानकारी दी और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
क्या है 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान'
योजना की शुरुआत से पहले मंत्री ने 'वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान' के अंतर्गत मलसीसर डेम पर भगवान वरुण की वैदिक पूजा कर जल संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद उन्होंने परियोजना कार्यालय में पौधारोपण भी किया और लोगों को जल व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
पेड़ लगाएं, जल बचाएं और भविष्य बनाएं
मंत्री ने कहा कि आज जल संकट एक गंभीर चुनौती बन चुका है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने वर्षा जल का संग्रहण कर उसका बेहतर उपयोग किया, लेकिन आज की पीढ़ी जल की कीमत नहीं समझ पा रही। उन्होंने जनता से अपील की कि पेड़ लगाएं, जल बचाएं और भविष्य को सुरक्षित बनाएं।