Jaisalmer News : राजस्थान के पोकरण में विधायक पर की गई सोशल मीडिया टिप्पणी के बाद थाने पर हमला और पथराव हुआ। पुलिस ने आंसू गैस और लाठीचार्ज कर 19 लोगों को हिरासत में लिया है।

Jaisalmer News : राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में रविवार देर रात सोशल मीडिया पर हुई एक टिप्पणी ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। मामला उस वक्त गंभीर हो गया जब विधायक महंत प्रतापपुरी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कुछ लोग थाने पहुंच गए और पुलिस पर दबाव बनाने लगे। हालात इतने बिगड़ गए कि थाने पर पथराव हो गया, जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

जब रात 11 बजे पोकरण पुलिस थाने पहुंचे लोग

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम पुलिस को एक शिकायत मिली थी कि कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। जांच के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने बुलाया और पूछताछ शुरू की। इसी दौरान रात करीब 11 बजे कुछ लोग थाने पहुंचकर आरोपियों को रिहा करने की मांग करने लगे। बातचीत के दौरान माहौल गर्म होता गया और देखते ही देखते भीड़ आक्रोशित हो गई। कुछ लोगों ने थानाधिकारी को धक्का दिया और अचानक थाने पर पथराव शुरू कर दिया। अफरा-तफरी में पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।

पूरा जैसलमेर पुलिस प्रशासन मौके पर

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रामदेवरा, सांकड़ा और अन्य नजदीकी थानों से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार सेन भी मौके पर पहुंचे और हालात की समीक्षा की।प्रारंभिक जांच में सामने आया कि एक स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ने शराब के नशे में लोगों को गलत सूचना देकर उकसाया, जिससे तनाव फैला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है। इनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और कानून व्यवस्था भंग करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

राजस्थान प्रशासन ने लोगो से की एक ही अपील

पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों की पहचान की जा रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।