Pakistan spying case shakoor khan arrested : राजस्थान के जैसलमेर में रोजगार कार्यालय के एक अधिकारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह संवेदनशील जानकारी WhatsApp के माध्यम से पाकिस्तान भेज रहा था।

Pakistan spying case : राजस्थान पुलिस के खुफिया विभाग (इन्टेलिजेंस) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जैसलमेर निवासी और राज्य सरकार के रोजगार कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी शकूर खान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की सुरक्षा शाखा और इन्टेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई से इस मामले का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी-सुरक्षा) विष्णु कांत गुप्ता के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में शकूर खान की संदिग्ध गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। जानकारी के अनुसार, जैसलमेर के मांगलिया की ढाणी निवासी शकूर खान की गतिविधियां खुफिया एजेंसियों को कई बार संदिग्ध लगी थीं, जिसके बाद उसकी निगरानी बढ़ा दी गई।

पाकिस्तान दूतावास के सीधे टच में था शकूर खान

जांच में सामने आया कि शकूर खान पाकिस्तान दूतावास में कार्यरत अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश और सोहेल कमर के संपर्क में था। वह कई बार पाकिस्तानी दूतावास भी गया था और वहां इन लोगों से मुलाकात की थी। इतना ही नहीं, दानिश की मदद से शकूर ने पाकिस्तान का वीजा भी प्राप्त किया और कई बार पाकिस्तान यात्रा की। वहां रहते हुए शकूर ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंटों से भी मुलाकात की।

7 बार पाकिस्तान जा चुका है शकूर खान

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि शकूर खान भारत की सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण सूचनाएं पाकिस्तान को व्हाट्सएप के जरिए भेज रहा था। यह सभी जानकारियां भारत की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बन सकती थीं। आरोपी पर आरोप है कि वह 7 बार पाकिस्तान जा चुका है।

अब राजस्थान पुलिस और सरकार क्या करेगी?

राजस्थान पुलिस ने इस मामले में शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। राजस्थान में इस प्रकार का जासूसी प्रकरण सामने आना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चेतावनी है कि देश के भीतर बैठकर कुछ लोग दुश्मन देशों के लिए काम कर रहे हैं। पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।