इन 2 महिलाओं को सलाम: बचाई कई बच्चो की जान, जो डॉक्टर नहीं कर पाए-वो ये कर गईंभरतपुर में दो महिलाओं, विनीता और राधा ने ब्रेस्ट मिल्क डोनेट करके कई नवजात बच्चों की जान बचाई है। उन्होंने न केवल एक मिसाल कायम की है, बल्कि दूसरों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया है।