एक झटके में करोड़पति बन जाता चोर, लेकिन पश्चाताप ने जीता हर किसी का मनजयपुर के गांधीनगर में 50 तोला सोना और ₹50,000 की चोरी के बाद चोर ने 35 तोला सोना वापस कर दिया। पुलिस अब बाकी सोने और कैश की तलाश में जुटी है। OTS कैंपस में हुई इस घटना से पुलिस हैरान है।