नारायण सेवा संस्थान ने अब तक 2109 जोड़ों का विवाह कराया है। इस बार संस्था ने 35वें सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया था। जिसमें राजस्थान के ऐसे ही शंभुलाल और जीना कुमारी की शादी कराई थी। बता दें कि शंभूलाल को सुनने और बोलने की क्षमता हासिल नहीं थी। वहीं, जीना कुमारी ऑटिस्टिक है। लेकिन, आज वे शादी करके एक खुशहाल जीवन जीने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।