हर महीने लाखों की कमाई करता है यह किसान, इस ट्रिक से जमीन से निकलता सोनाश्रीगंगानगर के किसान हरीश चंद्र कासनिया ने पारंपरिक खेती छोड़ नर्सरी व्यवसाय अपनाया और अब हर महीने 5 लाख से ज़्यादा कमा रहे हैं। नींबू, खजूर, किन्नू जैसे पौधे उगाकर देशभर में अपनी पहचान बनाई है।