मुंबई-बेंगलुरू से भी ज्यादा अंग्रेजी यहां बोलते, 10th फेल भी फर्राटेदार बात करतेराजस्थान, दिल्ली से भी आगे निकल गया है अंग्रेजी बोलने में! पियर्सन की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान का स्कोर 60 है, जो दिल्ली के बराबर है। पर्यटन और शिक्षा में बढ़ोतरी के कारण राजस्थान में अंग्रेजी का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है।