सार
बीकानेर(एएनआई): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा, “मोदी की रगों में अब खून नहीं, गरम सिंदूर दौड़ रहा है।” "पाकिस्तान एक बात भूल गया है कि अब भारत माता का सेवक मोदी सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन खून गरम है। अब मोदी की रगों में खून नहीं, सिंदूर दौड़ रहा है। अब पाकिस्तान से न व्यापार होगा, न बातचीत। अगर बात होगी, तो सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर," पीएम मोदी ने बीकानेर में एक जनसभा में कहा।
अपनी बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “अब भारत ने स्पष्ट कर दिया है... पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी होगी। और यह कीमत... पाकिस्तान की सेना चुकाएगी... पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी... ये शोध प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है, ये ऑपरेशन सिंदूर है। ये सिर्फ आंदोलन नहीं, ये मजबूत भारत का रौद्र रूप है। ये भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुस के किया था वार, अब सीने पे किया प्रहार है। ये आतंकवाद के नापाक इरादों को कुचलने की नीति और रणनीति है... ये नया भारत है।,”
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा,' जिन लोगों ने निर्दोष भारतीयों का खून बहाया था, उनका हिसाब लिया जा चुका है। आज आपके आशीर्वाद और देश की सेना की वीरता से हम सब उस संकल्प पर खरे उतरे हैं। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी... तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े। आज राजस्थान की धरती से मैं देशवासियों को विनम्रता से कहना चाहता हूं कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे, वो मिट्टी में मिल गए। जिन्होंने भारत का खून बहाया था, उनका एक-एक कतरा वसूल लिया गया है। जिन्हें लगता था कि भारत चुप रहेगा, वो आज अपने घरों में छिपे हुए हैं। जिन्हें अपने हथियारों पर घमंड था, वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।,"
इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि के निलंबन के संदर्भ में, पीएम मोदी ने कहा, "भारत ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी होगी। यह कीमत पाकिस्तान की सेना और उसकी अर्थव्यवस्था चुकाएगी। अगर पाकिस्तान आतंकवाद फैलाता रहा, तो वो एक-एक पैसे के लिए भीख मांगता नजर आएगा। पाकिस्तान को भारत के हिस्से का एक बूंद पानी भी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून से खेलने के दिन अब खत्म हो गए हैं - अब इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। यही नीति है; यही आतंकवाद को कुचलने का तरीका है। यही भारत है, नया भारत," उन्होंने आगे कहा। ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। (एएनआई)