सार
PM Modi Bikaner Visit LIVE Updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को राजस्थान पहुंचे। पीएम ने बीकानेर की धरती से आतंकवाद पर एक बार फिर जमकर प्रहार किया। वहीं पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आतंक को बढ़ावा दिया तो पाकिस्तान की हर हरकत पर करारा जवाब दिया जाएगा। भारतीयों की जान से खिलवाड़ करने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा। स्पीच के दौरान पीएम ने कहा-ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं।
पहला सूत्र - भारत पर आतंकी हमला हुआ... तो करारा जवाब मिलेगा। समय हमारी सेनाएं तय करेंगी... तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी... और शर्तें भी हमारी होंगी।
दूसरा सूत्र - एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है।
तीसरासूत्र - हम आतंक के आकाओं और आतंक की सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे... उन्हें एक ही मानेंगे। पाकिस्तान का ये स्टेट और नॉन-स्टेट एक्टर वाला खेल अब नहीं चलेगा।
‘मेरी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है
प्रधानमंत्री ने कहा-‘मेरी रगों में लहू नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है’, पाकिस्तान को खुली चेतावनी है ,अब सिर्फ POK पर बात होगी।22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थी, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों के सीना छलनी हुआ था।
जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज वह कतरे-कतरे हो गए
- एयर स्ट्राइक के बाद मैं जब चुरू आया था, तो मैंने कहा था - "सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।"
- पीएम ने कहा- आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से बड़ी नम्रता से कहना चाहता हूं कि को सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है। जो हिंदुस्तान का लहू बहाते थे, आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है। जो सोच चुके थे कि भारत चुप रहेगा, आज वो घरों में दुबके पड़े हैं। जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वो मलबे के ढेर में दबे हुए हैं।