Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां केदारनाथ हादसे में शहीद पायलट राजवीर सिंह चौहान की मौत के 12वें दिन बाद मां का हार्ट अटैक से निधन हो गया।
pilot Rajveer Singh mother passed away : राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बार फिर गम के साये में डूब गई है। केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलट ले. कर्नल (रिटायर्ड) राजवीर सिंह चौहान की मां विजय लक्ष्मी चौहान का शनिवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। यह दुखद घटना उस समय हुई जब परिवार राजवीर की शहादत के बाद होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ था।
जयपुर के शास्त्रीनगर में में शोक की लहर
जयपुर के शास्त्रीनगर स्थित राणा कॉलोनी में शनिवार सुबह जब कॉलोनी के लोग और परिवार के सदस्य घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी विजय लक्ष्मी (58) को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन तुरंत उन्हें कांवटिया अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह हादसा पूरे इलाके में शोक की लहर फैला गया।
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई थी पायलट बेटे की मौत
गौरतलब है कि 15 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट राजवीर सिंह चौहान समेत सात लोगों की मौत हो गई थी। राजवीर भारतीय सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद एक प्राइवेट एविएशन कंपनी में हेलीकॉप्टर उड़ा रहे थे। चार महीने पहले ही वे जुड़वां बच्चों के पिता बने थे। उनकी बहादुरी और सेवा को लेकर पूरे क्षेत्र में गर्व की भावना थी।
बेटे की श्रद्धांजलि सभा से पहले मां की मौत
राजवीर की याद में रविवार को सर्व समाज की ओर से एक श्रद्धांजलि सभा प्रस्तावित थी, जिसमें नंदी बाबा मंदिर चौक और सड़क का नामकरण उनके नाम पर किया जाना था। इसके साथ ही वीर तिरंगा यात्रा, हनुमान चालीसा पाठ और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन होना था। इसी चर्चा के दौरान मां विजय लक्ष्मी की तबीयत बिगड़ी और फिर वे हमेशा के लिए चली गईं। अब यह परिवार एक ही महीने में दो बड़े दुख झेल चुका है। पूरे इलाके में शोक और संवेदना का माहौल है।