balotra news : राजस्थान के बालौतरा से एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक 21 साल का लड़का  रेल की पटरियों पर लेटकर जान जोखिम में डालकर रील बनाई। इतना ही नहीं ऊपर से ट्रेन भी निकल गई।

Rajasthan News : राजस्थान के बालोतरा से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक युवक अपनी जान जोखिम में डालकर सोशल मीडिया के लिए रील बनाता नजर आ रहा है। यह वीडियो 18 सेकंड का है, जिसमें युवक रेल की पटरियों के बीच उल्टा लेटा है और ऊपर से ट्रेन गुजर रही है। हैरानी की बात यह है कि युवक खुद ही मोबाइल से इस खतरनाक स्टंट को रिकॉर्ड कर रहा है।

ऊपर से निकली टेन…युवक हंसते हुए उठ गया

घटना 20 जून की है। जसोल थाना क्षेत्र के तिलवाड़ा निवासी 21 वर्षीय युवक कमलेश ने बालोतरा रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर लेटकर रील बनाई और उसे उसी दिन इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही ट्रेन पास आती है, युवक सिर नीचे झुका लेता है और ट्रेन के गुजरने तक बिना हिले-डुले पटरियों पर लेटा रहता है। ट्रेन निकलने के बाद युवक हंसते हुए उठता है, मानो कुछ हुआ ही न हो। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। बालोतरा एसपी अमित जैन के निर्देश पर एएसआई राकेश कुमार ने टीम के साथ युवक के घर दबिश दी और शुक्रवार रात करीब 8 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए हाथ जोड़कर माफी भी मांगी।

इस खतरनाक रील पर क्या करेगा रेलवे

चूंकि मामला रेलवे की पटरियों से जुड़ा है, इसलिए युवक को आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस तरह के स्टंट न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि जानलेवा भी साबित हो सकते हैं।सोशल मीडिया की चकाचौंध में युवा अक्सर लाइक्स और व्यूज़ के पीछे ऐसे खतरनाक कदम उठा रहे हैं, जो उनकी जान तक ले सकते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे खतरनाक ट्रेंड्स से दूर रहें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें।

देखिए खतरनाक वीडियो

 

Scroll to load tweet…