Looteri Dulhan : बीकानेर में नई नवेली दुल्हन ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर परिवार को बेहोश कर दिया और दो युवकों के साथ फरार हो गई। परिवार का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Bikaner Crime News: शादी का जश्न हो और उसमें ज़हर की कहानी हो जाए, यह सुनकर ही रूह कांप जाती है। लेकिन राजस्थान के बीकानेर ज़िले में कुछ ऐसा ही वाकया हुआ है। नोखा कस्बे में रहने वाले बाबूलाल कुहार की नई नवेली दुल्हन ने न सिर्फ भरोसे को तोड़ा, बल्कि पूरे परिवार की जान भी खतरे में डाल दी। और फिर दो दलालों के साथ फरार हो गई।

कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशा, फिर बेहोश हो गया पूरा परिवार

बीकानेर जिले के नोखा कस्बे के वार्ड 18, रायसर फाटक के पास यह पूरी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बाबूलाल कुहार की शादी के लिए वाराणसी से एक युवती आयुषी रावत को लाया गया। उसके साथ दो युवक और भी आए थे। शादी का इकरारनामा और अन्य दस्तावेज़ भी बनवाए गए, सब कुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन कोई नहीं जानता था कि यह 'शादी' एक साजिश थी।

शादी के अगले ही दिन, जब नई दुल्हन रसोई में गई तो उसने सभी के लिए कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। जैसे ही परिवार के भागीरथ, जगदीश, रेवती, माया और बाबूलाल ने कोल्ड ड्रिंक पी, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और सभी एक-एक कर बेहोश हो गए।

फरार हो गई 'दुल्हन' और उसके दलाल

परिवार के सदस्यों के बेहोश होते ही दुल्हन आयुषी और दोनों युवक मौके से फरार हो गए। जब तक आसपास के लोगों को कुछ समझ आता, तब तक तीनों कहीं निकल चुके थे। फिलहाल पीड़ितों का इलाज बीकानेर के अस्पताल में चल रहा है। परिजन अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाए हैं। यह भी शक है कि घर से नकदी और जेवरात भी गायब किए गए होंगे। लेकिन इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगी। परिजन जल्द ही इस मामले में पुलिस को रिपोर्ट सौंपेंगे।

यह भी पढ़ें: बेटे ने खोला दरवाज़ा, अंदर झांका तो उड़े होश! 65 साल के पिता और लड़की की फांसी पर लटकी लाश