rajasthan  road accident news : कोटा में डंपर ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, पिता और दो बच्चों की मौके पर ही मौत। मां गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष जारी।

rajasthan road accident news : रविवार को कोटा शहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने एक पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। उद्योग नगर थाना क्षेत्र में डंपर ने एक बाइक सवार परिवार को पीछे से रौंद डाला। इस भयावह हादसे में पिता, बेटी और बेटे की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही हैं।

कोटा में कैसे परिवार की सैर बन गई काल 

जानकारी के अनुसार, मृतक कृष्णा कहार अपनी पत्नी ज्योति, बेटी यशस्वी और तीन साल के बेटे पार्थ के साथ बाइक पर सवार होकर सूरसागर की ओर जा रहे थे। तभी श्रीराम रेंस फैक्ट्री के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार करीब 200 मीटर तक घसीटते चले गए।

चश्मदीदों ने बताया हादसे का मंजर कितना भयानक था

मौके पर मची चीख-पुकार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर ही कृष्णा कहार और उनकी बेटी यशस्वी ने दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों ने घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बेटे पार्थ की भी मौत हो गई। पत्नी ज्योति का इलाज जारी है, डॉक्टरों के मुताबिक उनका एक पैर कट गया है और हालत नाजुक बनी हुई है।

पूरे इलाके में मातम पसरा

पुलिस कर रही जांच हादसे की सूचना मिलते ही उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शोक में डूबा मोहल्ला तीन जनों की एक साथ मौत से परिवार और इलाके में मातम पसरा हुआ है। अस्पताल में पहुंचे परिजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से डंपर चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.