सार
Kota Suicide News : कोटा में एक MBBS छात्र ने आत्महत्या कर ली। तीन साल का कोर्स पूरा कर, डॉक्टर बनने से कुछ ही महीने दूर था। सुसाइड नोट में माता-पिता से माफ़ी मांगी।
जयपुर. कोटा फिर से चर्चा में है। कोटा में इस बार ऐसा सुसाइड हुआ है जो यकीन करना मुश्किल हो रहा है। दरअसल जिस युवक ने सुसाइड किया है वह एक साल के बाद डॉक्टर बनने वाला था। वह तीन साल से एमबीबीएस (MBBS) की तैयारी कर रहा था। महावीर नगर थाना पुलिस इस सुसाइड (Kota Suicide) के बाद मौके पर पहुंची है और शव को मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस अधिकारी समेत तमाम लोग इस हैरान है कि मंजिल से सिर्फ एक कदम पहले युवक ने सुसाइड क्यों किया....? हांलाकि पुलिस को सुसाइड नोट मिला है।
कोटा के कॉलेज से कर रहा था MBBS
महावीर नगर थाना पुलिस ने बताया कि इलाके में स्थित एक हॉस्टल में रहने वाले राकेश कुमार बैरवा ने सुसाइड कर लिया। राकेश हॉस्टल के तीन नंबर रूम में रह रहा था। कल दोपहर को उसे आखिरी बार उसके साथियों ने देखा था। वह कोटा के एमबीबीएस कॉलेज से एमबीबीएस की तैयारी कर रहा था। उसका तीन साल का कोर्स पूरा हो चुका था और कुछ महीनों के बाद डॉक्टर बनने वाला था।
बेटे की आखिरी माफी पढ़कर फफक-फफकर रोने लगे…
पुलिस ने बताया कि उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है। वह फांसी पर लटका हुआ था। आज तड़के उसे उतारा गया और उसके बाद शव मुर्दाघर में रखवाया गया। सुसाइड नोट में राकेश ने अपने माता-पिता से माफी मांगी है। उसने लिखा कि मैं माफी चाहता हूं आपसे कि आपके सपनों को पूरा नहीं कर सका। परिवार इस घटना के बाद से गहरे सदमे में है। परिवार बेटे के डॉक्टर बनने पर बड़े जश्न की तैयारी कर रहा था।