Kota News : राजस्थान के कोटा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक दंपति ने ऑनलाइन गेमिंग के कर्ज के तले दबकर आत्महत्या कर ली। उनकी 5 साल की बेटी ने दर्दनाक हादसे का खुलासा किया।
Kota News : कोटा (राजस्थान)। स्मार्टफोन इंटरनेट और फिर ऑनलाइन गेमिंग की लत.... खत्म हो गई एक खुशहाल जिंदगी। कोटा जिले के कैथून थाना क्षेत्र के खेड़ा रामपुर गांव में जो हुआ, उसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। एक दंपति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, और जब दरवाजा टूटा — तो 5 साल की बच्ची कमरे से बाहर निकली। उसने अपने दादा और परिवार के अन्य लोगों को रोंगटे खड़े करने वाली कहानी सुनाई। उसने बताया जब वह उठी तो मम्मी पापा पंखे से लटके हुए थे, मैंने उन्हें जगाने और उतारने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मेरी बातों का जवाब नहीं दिया......। दोनों का अंतिम संस्कार आज किया गया है।
ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में जब फंसता गया राजेश
पुलिस की जांच में सामने आया मृत युवक दीपक राठौड़ की शादी करीब 6 साल पहले राजेश देवी नाम की युवती से हुई थी । दीपक के पास कोई खास काम नहीं था। वह मजदूरी करके परिवार पाल रहा था। कभी कबार मजदूरी नहीं मिलती थी तो मोबाइल में गेम खेलना शुरू कर देता था । धीरे-धीरे गेमिंग में कुछ रुपए मिलने लगे, तो उसने मजदूरी पर जाना ही छोड़ दिया और लगातार ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में फंसता चला गया। रुपए कमाने के जुनून में कर्ज कब बढ़ने लग गया उसे पता ही नहीं चला। गेमिंग ने धीरे-धीरे युवक को 4 से 5 लाख रुपए के कर्ज में डुबो दिया।
मौत से एक दिन पहले साली को किया था कॉल
सुसाइड से पहले यानी रविवार को दीपक ने अपनी साली को कॉल कर बताया कि कर्ज बहुत बढ़ गया है और अब आत्महत्या के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा। साली ने काफी समझाया, उसने कहा कि वह सवेरे घर आ रही है वहां जाकर और बातचीत करेंगे । अभी बिना टेंशन के आराम से सो जाओ। लेकिन मानसिक तनाव ने आखिरकार जान ले ही ली। सोमवार सवेरे जब कमरा नहीं खुला तो बुजुर्ग पिता सत्यनारायण ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन 10-11 बजे तक भी कमरा नहीं खुला , ना ही कोई जवाब नहीं आया। तभी अंदर से 5 साल की पोती बाहर आई — और दादा से लिपटकर रोने लग गई।
रोंगटे खड़े कर देने वाला था अंदर का नजारा
अंदर का नजारा देखकर सत्यनारायण के रोंगटे खड़े हो गए। परिवार के अन्य लोगों को बुलाया गया । बाद में पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम की सूचना दी गई । पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर कल शाम तक इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया । परिवार ने फिलहाल पुलिस को कोई रिपोर्ट नहीं दी है। पुलिस सुसाइड नोट की भी तलाश कर रही है। हालांकि दीपक के मोबाइल से काफी कुछ जानकारी पुलिस को मिली है ।
बेटी पूछ रही मम्मी पापा वापस कब आएंगे
कल की इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, 5 साल की बच्ची लगातार अपने दादा दादी से पूछ रही है कि उसके मम्मी पापा वापस कब आएंगे , उन्हें कहां ले जा रहे हैं। आज दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया है।