Khatu Shyam Ji Temple incident: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में शुक्रवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक शराब के नशे में मंदिर के तोरणद्वार पर चढ़ गया। युवक की पहचान चूरू जिले के विकास कुमार के रूप में हुई है, जिसने खुद को 'बाबा का भक्त' बताया और करीब आधे घंटे तक मंदिर परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा किया।
बिना सीढ़ी के चढ़ा 60 फीट ऊंचे तोरणद्वार पर
मंदिर प्रशासन और श्रद्धालु उस वक्त हैरान रह गए जब देखा कि युवक मंदिर के मुख्य तोरणद्वार पर चढ़ा हुआ है, जिसकी ऊंचाई लगभग 60 फीट है। वहां चढ़ने के लिए कोई सीढ़ी नहीं थी, लेकिन युवक ने दीवार के छोटे-छोटे छेदों का सहारा लेते हुए बड़ी चतुराई से ऊपर चढ़ाई की। उसकी यह करतूत वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने कैमरे में कैद कर ली।
SHO पवन चौबे के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत क्रेन मंगवाकर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया। पूछताछ में विकास कुमार ने बताया कि वह शराब के नशे में था और बाबा की भक्ति में लीन होकर उसने यह कदम उठाया।
CCTV फुटेज से होगी पूरी जांच
घटना के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस ने मिलकर पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। स्थानीय श्रद्धालुओं ने मंदिर की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और मांग की कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा को और अधिक पुख्ता किया जाए।
फिलहाल युवक को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। मंदिर परिसर के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक मंदिर तक कैसे पहुंचा और क्या इस घटना के पीछे कोई और मंशा थी।
यह भी पढ़ें: UP Board Result आया और CM योगी आदित्यनाथ ने कर दिया बड़ा ऐलान