Bharatpur crime: राजस्थान के भरतपुर ज़िले में गुरुवार रात एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। जब लोग नींद में थे, तभी एक सरकारी स्कूल का शिक्षक चोरी-छिपे एक महिला के घर में घुस गया। लेकिन उसका मंसूबा तब नाकाम हो गया जब महिला ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया और गांव वालों को इकट्ठा कर लिया। इसके बाद जो हुआ, उसने न सिर्फ गांव को हिला दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी।

घर में घुसकर की अश्लील हरकत, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई

मामला हलैना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जानकारी के मुताबिक, जरुबर गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक अमित कुमार गुरुवार रात लगभग ढाई बजे मोटरसाइकिल से महिला के घर पहुंचा और गेट फांदकर अंदर घुस गया।

महिला अपने कमरे में सो रही थी, उसी दौरान आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। महिला के विरोध और शोर मचाने पर आरोपी ने उसका मुंह दबाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए खुद को छुड़ाया और बाहर आकर शोर मचाया।

बिजली के खंभे से बांधकर की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

महिला की आवाज़ सुनकर ग्रामीण जाग गए और मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। भीड़ ने शिक्षक अमित कुमार को पास के बिजली के खंभे से बांध दिया और जमकर पिटाई की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे प्रशासन भी हरकत में आया।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, जांच जारी

सूचना मिलते ही हलैना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह भीड़ से आरोपी को छुड़ाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग की धारा में हिरासत में लिया है। वहीं, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और पुलिस का कहना है कि मामले की जांच आगे बढ़ रही है, उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे व्यक्ति को शिक्षक की नौकरी पर बने रहने का कोई हक नहीं है और अमित कुमार को तत्काल बर्खास्त किया जाए।

यह भी पढ़ें: UP Board Result आया और CM योगी आदित्यनाथ ने कर दिया बड़ा ऐलान