Khatu Shyam yatra train: खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने रेवाड़ी-रींगस के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की है, जिससे अब एक ही दिन में दर्शन करके वापसी संभव होगी। 1 जून से 12 दिनों तक चलने वाली इस ट्रेन से यात्रा आसान और सुलभ हो जाएगी।

Khatu Shyam special train: खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए यात्रा अब थकाऊ नहीं बल्कि आसान और सुलभ बनने वाली है। हर साल लाखों श्रद्धालु रींगस पहुंचकर श्याम बाबा के दर्शन करते हैं, लेकिन ट्रैफिक जाम, लंबा सफर और साधनों की कमी उनकी आस्था की परीक्षा लेती रही है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने एक अहम कदम उठाते हुए रेवाड़ी-रींगस के बीच विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।

1 जून से चलेगी खास ट्रेन, 12 दिन मिलेगा लाभ

रेलवे के अनुसार यह विशेष सेवा 1 जून से शुरू होकर जून महीने में 12 विशेष तिथियों पर संचालित की जाएगी। इसका लाभ खासकर उन श्रद्धालुओं को मिलेगा जो एक ही दिन में यात्रा कर दर्शन कर वापसी करना चाहते हैं।

जानिए ट्रेन का टाइमटेबल और रूट

  • गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी से सुबह 11:45 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:45 बजे रींगस पहुंचेगी।
  • वापसी में गाड़ी संख्या 09638 रींगस से 3:05 बजे चलेगी और शाम 6:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

इससे यात्रियों को दर्शन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और वे उसी दिन लौट भी सकेंगे।

कुल 10 डिब्बे, कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

इस स्पेशल ट्रेन में 8 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 2 गार्ड कोच होंगे। ट्रेन इन स्टेशनों पर रुकेगी:

रेवाड़ी, कुण्ड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, बला, मावंडा, नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर और अंत में रींगस।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह सेवा अस्थायी रूप से चलाई जा रही है, लेकिन अगर श्रद्धालुओं की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो इसे भविष्य में नियमित सेवा के रूप में शुरू किया जा सकता है।

खाटूश्याम जी का मंदिर राजस्थान का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां हर सप्ताहांत और त्योहारों पर भारी भीड़ उमड़ती है। रेलवे की यह नई पहल न सिर्फ श्रद्धालुओं की यात्रा को आरामदायक बनाएगी, बल्कि समय और खर्च दोनों की बचत भी कराएगी।

हरियाणा-दिल्ली और राजस्थान के यात्रियों के लिए वरदान

यह ट्रेन विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए लाभकारी होगी जो हरियाणा, दिल्ली या राजस्थान से रींगस दर्शन के लिए जाते हैं और चाहते हैं कि एक ही दिन में यात्रा पूरी हो जाए। इससे उन्हें न रुकना पड़ेगा, न ही किसी अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: कानपुर से गरजे पीएम मोदी: ‘ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ, दुश्मन कहीं भी हौंक दिया जाएगा’