family court Jaipur bomb: जयपुर फैमिली कोर्ट में बम की धमकी भरा ईमेल आया, जिससे हड़कंप मच गया। पूर्व नक्सली होने का दावा करने वाले ने कोर्ट में IED प्लांट करने की बात कही। पुलिस और ATS जांच में जुटी।

Jaipur court bomb threat: राजधानी जयपुर की सुबह एक झटके के साथ शुरू हुई। जब आम लोग अपने दिन की शुरुआत की तैयारी कर रहे थे, तभी शहर की फैमिली कोर्ट में ऐसा ईमेल आया जिसने पूरे प्रशासन को हिला कर रख दिया। कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था की असल परीक्षा ले ली। एक मेल, जिसने कोर्ट परिसर की हर दीवार को सन्न कर दिया और पुलिस बल को युद्धस्तर पर काम करने को मजबूर कर दिया।

“तीन IED प्लांट कर दिए गए हैं कोर्ट में” धमकी भरे ईमेल से मचा हड़कंप

शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे जयपुर की फैमिली कोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इस ईमेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में तीन IED बम लगाए जा चुके हैं। मेल मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आईं और पूरे परिसर को घेर लिया गया।

“मैं पूर्व नक्सली हूं, कोर्ट ID ऑपरेशंस से जुड़ा रहा हूं” मेल में सनसनीखेज खुलासा

सूत्रों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले ने खुद को पूर्व नक्सली बताया है। उसने दावा किया कि वह “कोर्ट ID ऑपरेशंस” नामक किसी खुफिया योजना का हिस्सा रहा है। इतना ही नहीं, मेल में जयपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय और मिनी सचिवालय को भी टारगेट करने की बात लिखी गई है।

धमकी की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) कुंवर राष्ट्रदीप स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने फैमिली कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। एटीएस की टीम ने भी परिसर में बारीकी से सर्च ऑपरेशन चलाया। बम डिफ्यूज स्क्वॉड और स्निफर डॉग्स को भी बुलाया गया।

अब तक नहीं मिला कोई विस्फोटक, लेकिन जांच जारी

हालांकि अब तक कोर्ट परिसर या आसपास किसी भी तरह का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिर भी पुलिस और ATS की टीम इसे हल्के में नहीं ले रही। मेल की सत्यता की जांच की जा रही है और इसकी तकनीकी पड़ताल के लिए साइबर सेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

फिलहाल कोर्ट परिसर और आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आम नागरिकों की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही है। हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी निगाह है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं होती, सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

मामला दर्ज, जल्द सामने आएगा ईमेल भेजने वाला

इस धमकी भरे ईमेल को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मेल भेजने वाले की पहचान करने के लिए तकनीकी जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।\

यह भी पढ़ें: लखनऊ: ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा पर दर्ज हुई FIR, जंग का मैदान बना RTI विवाद, हत्या के प्रयास की लगी धारा