Jhunjhunu shocking crime : राजस्थान के झुंझुनू में शादी के 40 साल बाद पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। शुरुआत में इसे दुर्घटना बताया गया, लेकिन पुलिस जांच में हत्या का खुलासा हुआ।
Jhunjhunu shocking crime : कुछ महीने पहले मेरठ की मुस्कान और फिर इंदौर की सोनम रघुवंशी के द्वारा अपने पति को बेरहमी से मौत देने वाली खबरों की चर्चा हो रही है। इसी दौरान राजस्थान के झुंझुनू जिले एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसने रिश्तों पर से भरोसा उठने को मजबूर कर दिया है। जहां एक महिला को अपनी शादी के 40 साल बाद प्यार हो जाता है, आधा से ज्यादा जिसके साथ बिताया अब प्रेमी के साथ मिलकर उसी पति को मार डाला।
झुंझुनू जिले के बुहाना क्षेत्र का है यह शाकिंग केस
दरअसल, यह शाकिंग केस झुंझुनू जिले के बुहाना क्षेत्र का है। जहां शातिर महिला ने अपने पति को मारकर मामला पहले सड़क दुर्घटना जैसा प्रतीत कराया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच ने साजिश की परतें खोल दीं। पुलिस अधिकारी नोपा राम भाकर ने बताया कि 10 जून की सुबह पचेरीकलां-बुहाना मार्ग पर ढाणी दौचाना निवासी अनूप सिंह का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। शुरुआत में मृतक की बेटी ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें सड़क दुर्घटना की बात कही गई थी। लेकिन जब पुलिस ने शव की स्थिति और गले के निशान देखे, तो हत्या की आशंका गहराने लगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि अनूप सिंह की गला दबाकर हत्या की गई थी।
टैंकर ड्राइवर के इश्क में पागल हो चुकी थी पत्नी
पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ करनी चाही, तो उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराने से भी हिचकिचाहट दिखाई। करीब चार घंटे की समझाइश के बाद बेटी ने आखिरकार हत्या की आशंका पर आधारित रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच में मोबाइल कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद पुलिस ने हसांस निवासी कृष्ण कुमार को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पानी का टैंकर चलाता है और मृतक की पत्नी पूनम के साथ उसके प्रेम संबंध थे। पति को शक होने पर वह पत्नी से मारपीट करने लगा, जिससे नाराज पूनम ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बना ली।
हत्या के खुलासे ने कर दिया हैरान
हत्या के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया गया ताकि यह दुर्घटना जैसा लगे। लेकिन पुलिस की सतर्कता ने पूरे मामले को उजागर कर दिया। पुलिस ने पूनम और कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और मंगलवार को आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया जाएगा।