सार

राजस्थान के झुंझुनू जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दरिंदों ने एक 17 दिन की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया। मासूम की 3 साल की बहन ने इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

झुंझुनू (राजस्थान), झुंझुनू से एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। क्रूरता की  हद इतनी पार हो गई कि मात्र 17 दिन की मासूम बच्ची का शव घर में बनी पानी की होद में मिला। यह हादसा था या किसी सोची-समझी साजिश का हिस्सा, पुलिस अब इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। मासूम की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि बच्ची का जन्म 28 फरवरी को हुआ था, जब वो अस्पताल से घर पहुंची थी तो परिवार ने नवजात और प्रसूता का आरती उतार और फूलों से स्वागत किया था।

कत्ल के वक्त घर में बच्ची और उसकी तीन साल की बड़ी बहन थी

घर में अकेली मां और मासूम बहन रविवार सुबह बच्ची के पिता पंकज सैनी और अन्य परिजन खेत में फसल कटाई के लिए गए थे। घर में सिर्फ मां निशा उर्फ आचकी सैनी और तीन साल की बड़ी बहन नाहिरा मौजूद थीं। करीब एक घंटे बाद निशा ने रोते हुए परिवार को फोन कर बताया कि नवजात गायब हो गई है। यह सुनते ही परिवार और मोहल्ले के लोग घबरा गए और बच्ची की तलाश में जुट गए। काफी खोजबीन के बाद जब घर में बनी पानी की होद का ढक्कन खोला गया, तो वहां मासूम का शव तैरता हुआ मिला।

तीन साल की बहन ने खोला राज? 

घटना के बाद पुलिस ने जब बच्ची की बड़ी बहन नाहिरा से पूछताछ की, तो उसने जो बताया, उससे मामला और उलझ गया। मासूम ने कहा कि दो अजनबी लोग घर में आए थे। इस बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रहस्य या साजिश? 17 दिन की मासूम की संदिग्ध मौत से सनसनी

  • पुलिस जांच में जुटी परिवार इस बात को मानने को तैयार नहीं कि यह एक सामान्य दुर्घटना थी। सवाल उठता है कि महज 17 दिन की बच्ची खुद पानी की होद में कैसे गिर सकती है? क्या किसी ने उसे जानबूझकर वहां फेंका? या फिर तीन साल की बच्ची की बातों में कोई ऐसा सुराग छिपा है, जो इस मामले को सुलझाने में मदद कर सकता है?
  • पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और परिवार के सदस्यों से गहराई से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि मौत डूबने से हुई या किसी और वजह से। फिलहाल, झुंझुनू का यह मामला रहस्य और साजिश के बीच झूल रहा है।