Jhunjhunu News : झुंझुनूं में एक महिला दो बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई। साथ ही स्वयं सहायता समूह से लिया ₹5 लाख का लोन भी लेकर गई, जिससे कई परिवारों पर आर्थिक संकट आ गया है।

Jhunjhunu News : राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गुढ़ा गौड़जी थाना क्षेत्र के बास-बिशना गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने प्रेम संबंधों की आड़ में सिर्फ अपने पति और बच्चों को ही नहीं छोड़ा, बल्कि गांव की कई महिलाओं को भी आर्थिक और सामाजिक मुसीबतों में डाल दिया।

फाइनेंशियल फ्रॉड वाली प्रेम कहानी

मामला तब उजागर हुआ जब दो बच्चों की मां महिला अचानक गांव से गायब हो गई। जांच में पता चला कि वह एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग में थी और उसी के साथ गांव छोड़कर भाग गई। लेकिन इस प्रेम कहानी के पीछे एक बड़ा फाइनेंशियल फ्रॉड छुपा था। महिला गांव के स्वयं सहायता समूह की एक सक्रिय सदस्य और लीडर की भूमिका में थी। उसने गांव की महिलाओं का भरोसा जीतते हुए बैंक से समूह के नाम पर करीब 5 लाख रुपये का लोन पास करवाया। शुरुआत में सबकुछ सामान्य लगा, लेकिन धीरे-धीरे महिला वह रकम अपने पास जमा करती रही।

बेचारे पति ने कुछ दिन पहले लिया था लोन

फिर एक दिन वह न सिर्फ घर और बच्चों को छोड़ गई, बल्कि समूह की पूरी रकम और घर के जेवर भी लेकर फरार हो गई। अब हालत ये है कि जिन महिलाओं के नाम पर लोन लिया गया था, बैंक कर्मचारी उनसे किश्त वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं।

ऑफिस आते-जाते एक युवक को दिल दे बैठी थी पत्नी

गांव की महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने पूरी योजना बनाकर विश्वासघात किया है। वहीं पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी एक दवा कंपनी में काम करती थी और पिछले कुछ महीनों से एक अन्य गांव के युवक से संपर्क में थी। नाथ समाज भी इस मामले में खुलकर सामने आ गया है। समाज के जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन होगा।