jhunjhunu crime news : झुंझुनूं में एक हत्या को सड़क हादसा दिखाने की कोशिश नाकाम। अवैध संबंधों के चलते हुए खूनी खेल का पुलिस ने किया पर्दाफाश। हथौड़े से वार कर की गई हत्या, आरोपी गिरफ्तार।
jhunjhunu crime news : राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बुहाना थाना क्षेत्र में एक हत्या को सड़क हादसा दिखाने की साजिश ने पुलिस तक को हैरान कर दिया है। शुरुआती जांच में यह एक सामान्य एक्सीडेंट लगा, लेकिन जब पुलिस ने गंभीरता से छानबीन की, तो हकीकत बेहद खौफनाक निकली। हत्या के पीछे वजह थी –अवैध संबंध और गहरा आपसी तनाव।
10 जून रात थी खतरनाक
10 जून की रात बालास-पचेरी रोड पर एक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में मिला। मृतक की पहचान 45 वर्षीय अनूप सिंह यादव, निवासी ढाणी दोचाना, के रूप में हुई। परिजनों ने इसे अज्ञात वाहन की टक्कर मानते हुए रिपोर्ट दर्ज करवा दी, लेकिन पुलिस को शुरुआती साक्ष्य ही कुछ और कहानी बयां कर रहे थे।
झुंझुनूं एसपी ने बताया पूरा मामला
- एसपी देवेन्द्रसिंह राजावत और डीएसपी नोपा राम भाकर के नेतृत्व में एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड और मोबाइल जांच यूनिट को मौके पर भेजा गया। जांच में जो खुलासा हुआ, उसने पूरे मामले की दिशा ही बदल दी। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने हंसास गांव निवासी 31 वर्षीय कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
- पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कृष्ण कुमार का मृतक के घर आना-जाना था और दोनों के बीच एक महिला को लेकर तनाव चल रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने अनूप को शराब पीने के बहाने बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंककर इसे एक्सीडेंट जैसा दिखाने की कोशिश की गई।
पुलिस ने किया मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा हट गया। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि रिश्तों में दरार जब नफरत में बदलती है, तो अंजाम बेहद खतरनाक हो सकता है।